कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की नई दरें जारी, मार्च से मिलेगा लाभ, आदेश जारी, जानें कितना बढ़ेगा वेतन?

इसका लाभ कोल इंडिया में काम करने वाले 2 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को होगा। इस वीडीए में हर कर्मचारी की सैलरी में हर महीने के हिसाब से 2300 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।

Pooja Khodani
Published on -

Coal India Employees VDA :  कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। कोल इंडिया ने परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में 1.2% बढ़ोतरी की है, जिसके बाद कोयला कामगारों को 21.3 फीसदी परिवर्तनशील महंगाई भत्ते (VDA) का लाभ मिलेगा। नई दरें 1 मार्च 2025 से प्रभावी होंगी।

बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 मार्च से 31 मई तक के लिए प्रभावी रहेगा।इससे कर्मचारियों को न्यूनतम 370 रुपए व अधिकतम 2350 रुपए का लाभ मिलेगा।इसका लाभ कोल इंडिया के लगभग 2.5 लाख कर्मचारियों को होगा।कोल इंडिया के महाप्रबंधक ((श्रम शक्ति एवं औद्योगिक संबंध) ने इसकी जानकारी सभी सहायक कंपनियों के सीएमडी को दी है।

नई दरें मार्च से मई 2025 तक रहेगी प्रभावी

बता दे कि हर तीन महीने में कामगारों के वीडीए में बदलाव किया जाता है। इस बार कामगारों को वीडीए 21.3 प्रतिशत मिलेगा। नया वी‍डीए ((वेरिएबल डियरनेस एलाउंस) ) 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगा, जो 31 मई 2025 तक प्रभावी रहेगा। नया वीडीए कोल इंडिया और देश भर में स्थित उसकी सहायक कंपनियों में लागू किया जाएगा।

क्या लिखा है आदेश में

आदेश में लिखा है कि एक मार्च 2025 से 31 मई 2025 तक की अवधि के लिए गैर-कार्यकारी संवर्ग के कर्मचारियों को वीडीए का भुगतान को लेकर 7 मार्च को कार्यालय ज्ञापन जारी किया गया है। परिवर्तनीय महंगाई भत्ता (वीडीए) त्रैमासिक रूप से संशोधित किया जाना है और इसका भुगतान प्रत्येक वर्ष 1 मार्च, 1 जून, 1 सितंबर और 1 दिसंबर को क्रमशः दिसंबर (अक्टूबर-दिसंबर), मार्च (जनवरी-मार्च), जून (अप्रैल-जून) और सितंबर (जुलाई-सितंबर) को समाप्त तिमाही के लिए एआईसीपीआई संख्या के औसत के आधार पर किया जाना है।

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की नई दरें जारी, मार्च से मिलेगा लाभ, आदेश जारी, जानें कितना बढ़ेगा वेतन?


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News