लाखों कर्मचारियों को सौगात, महंगाई भत्ता बढ़ा, कैबिनेट की मंजूरी, कितनी बढ़ेगी सैलरी? देखें पूरा कैलकुलेशन

मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की वृद्धि की है, जिसके बाद केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो गया है। इस वृद्धि के बाद कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा, आईए जानते है यहां...........

Central Employees DA Hike : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत 2% डीए/डीआर बढ़ाया गया है, जिसके बाद डीए 53% से बढ़कर 55% हो गया है। नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी, ऐसे में जनवरी फरवरी का एरियर भी मिलेगा।

यह वृद्धि 7 वें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित स्वीकृत फार्मूले के अनुसार है।इससे लगभग 48.66 लाख कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। इससे राजकोष पर प्रति वर्ष 6614.04 करोड़ रुपये का संयुक्त प्रभाव पड़ेगा।हालांकि पिछले 7 सालों में की तुलना में यह वृद्धि सबसे कम है, क्योंकि जुलाई 2018 से दिसंबर 2024 तक हर बार DA में कम से कम 3% से 4% की बढ़ोतरी होती आई है।

MP

साल में 2 बार बढ़ाया जाता है महंगाई भत्ता

  • केंद्र सरकार द्वारा हर साल 2 बार केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों में संशोधन किया जाता है, जो अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करता है। यह वृद्धि हर साल जनवरी व जुलाई से की जाती है, जिसका ऐलान मार्च और अक्टूबर के आसपास होता है।
  • इसी क्रम में जनवरी 2025 से 2% डीए बढ़ाया गया है।नई दरें AICPI Index के जुलाई से दिसंबर 2024 के आंकड़ों के आधार पर तय की गई है।चुंकी जुलाई से दिसंबर तक के आंकड़ों में AICPI Index अंक 143.7 और DA स्कोर 55.99% रहा था। चुंकी 0.50 के पहले वाले को नीचे की गणना और ज्यादा वाले को ऊपर की गणना से राउंड ऑफ किया जाता है, ऐसे में इस बार 2 फीसदी वृद्धि हुई है।

DA HIKE पर किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी पेंशन

DA के कैल्कुलेशन के लिए फॉर्मूला : [(पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) का औसत – 115.76)/115.76]×100

  • अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो 2% की वृद्धि से प्रति माह 360 रुपये की वृद्धि होगी। एक साल में 9900 रुपये का लाभ मिलेगा।
  • अगर किसी की बेसिक सैलरी 50 हजार है तो 55 फीसदी के डीए के हिसाब से उसे ₹27,500 का डीए मिलेगा यानी कर्मचारियों की सैलरी में 1 हजार रुपये का इजाफा होगा।
  • 70 हजार रुपये की बेस‍िक सैलरी पर 55 फीसदी डीए के हिसाब से ₹38,500 महंगाई भत्ता मिलेगा, यानी कर्मचारियों की सैलरी में ₹1,400 की बढ़ोतरी होगी।
  • ₹1,00,000 बेसिक सैलरी वालों 55 फीसदी के हिसाब से 55 हजार रुपये का डीए मिलेगा, यानी कर्मचारियों की सैलरी में 2 हजार रुपये मंथली की बढ़ोतरी होगी।
  • यदि बेसिक पेंशन 9,000 रुपये है, तो प्रति माह 180 रुपये की वृद्धि होगी, जिससे 2,160 रुपये का सालाना फायदा होने का अनुमान है।
  • अगर किसी की बेसिक पेंशन 15,000 रुपये है, तो 55% DR मिलेगा, जो 8,250 रुपये होगा। हर महीने 300 रुपये ज्यादा और सालाना 3,600 रुपये का फायदा। बकाया के तौर पर तीन महीने का 900 रुपये अप्रैल में मिलेगा। पेंशनर को अप्रैल में 1,200 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News