कर्मचारियों-पेंशनरों को बड़ा तोहफा, सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, 5 महीने का एरियर भी मिलेगा, दिसंबर से खाते में बढ़कर आएगी सैलरी

सभी राज्य सरकार और पंचायत कर्मचारी, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी और सहायता प्राप्त गैर-सरकारी स्कूलों के कर्मचारी इस वृद्धि से लाभान्वित होंगे।

Pooja Khodani
Published on -

Gujarat govt employees DA Hike : गुजरात के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है।नए साल से पहले राज्य की भूपेन्द्र पटेल सरकार ने ग्रेच्युटी की लिमिट बढ़ाने के बाद अब महंगाई भत्ते का तोहफा दिया है। इसका लाभ राज्य के करीब नौ लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा। इस फैसले से दिसंबर से राज्य के कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनरों की पेंशन में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा।

राज्य सरकार ने कर्मचारियों पेंशनरों का 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया है, जिसके बाद डीए 50 से बढ़कर 53 फीसदी पहुंच गया है। नई दरें 1 जुलाई 2024 से लागू होंगी, ऐसे में जुलाई से नवंबर तक का एरियर भी मिलेगा। जुलाई से नवंबर की अवधि के लिए बकाया राशि दिसंबर के वेतन और पेंशन के साथ जनवरी 2025 में वितरित की जाएगी। गुजरात सरकार के इस फैसले से 4.71 लाख कर्मचारियों और 4.73 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।

इन कर्मचारियों को मिलेगा Dearness Allowance का लाभ

सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले सभी राज्य सरकार और पंचायत कर्मचारी, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी और सहायता प्राप्त गैर-सरकारी स्कूलों के कर्मचारी इस वृद्धि से लाभान्वित होंगे। उचित संशोधनों के साथ, यह लाभ प्राथमिक शिक्षकों और पंचायतों में प्रतिनियुक्ति या स्थानांतरण पर कार्यरत कर्मचारियों को भी मिलेगा। जिन्हें आयोग के अनुसार वेतन संशोधन के लिए मंजूरी दी गई है।

Retirement Gratuity/Death Gratuity सीमा भी बढ़ी

नए साल से पहले राज्य की भूपेन्द्र पटेल सरकार ने रिटायरमेंट ग्रेच्युटी और मृत्यु ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा को भी बढ़ा दिया है।हाल ही में सीएम भूपेन्द्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि राज्य सरकार के कर्मचारी-अधिकारी वर्तमान में सेवानिवृत्ति के समय सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी और मृत्यु पर अधिकतम 500 रुपये ग्रेच्युटी के हकदार हैं। 20 लाख की लिमिट दी जाती है। केंद्र सरकार के अनुसार अब इस उम्र में सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी और मृत्यु ग्रेच्युटी रु. 25 लाख की सीमा के अंदर देने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले का लाभ उन कर्मचारियों-अधिकारियों को मिलेगा जिनकी सेवानिवृत्ति की उम्र 1 जनवरी 2024 के बाद है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News