कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मिला वेतन संशोधन का लाभ, 21000 रूपए तक बढ़ेगी सैलरी, एरियर्स सहित अन्य भत्तों का होगा भुगतान

cpcss

विजयवाड़ा, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार ने कर्मचारियों (Employees) की मांगों को मानते हुए उनके लिए बड़ी घोषणा की है। दरअसल कर्मचारी 11वें वेतन संशोधन आयोग द्वारा की गई सिफारिश के मुताबिक स्वास्थ्य भत्ते के बकाया भुगतान (arrears of health allowance) और वेतन (salary) की मांग कर रहे थे। जिसे अब मान लिया गया है।

नगर प्रशासन व शहरी विकास मंत्री की अध्यक्षता में उच्च शक्ति समिति ने श्रमिकों को प्रतिमाह 15000 रूपए वेतन के साथ व्यावसायिक स्वास्थ्य भत्ता 6000 रूपए करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद अब श्रमिकों को 21000 रूपए का भुगतान किया जाएगा। इससे पहले उनके वेतन 15000 रूपए के साथ उन्हें 3000 रूपए व्यावसायिक स्वास्थ्य भत्ता के रूप में उपलब्ध कराए जाते थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi