AP Employees DA Hike : अरूणाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है।केन्द्र सरकार के बाद अब राज्य की पेमा खांडू सरकार ने अपने कर्मचारियों पेंशनरों के महंगाई भत्ते / महंगाई राहत में वृद्धि कर दी है, जिसके बाद डीए 55% से बढ़ाकर 58% पहुंच गया है।नई दरें जुलाई 2025 से लागू होंगी ऐसे में जुलाई से सितंबर 2025 तक के एरियर का भुगतान नकद अक्टूबर की सैलरी के साथ किया जाएगा, जो नवंबर में मिलेगी। इससे 68,000 कर्मचारी और 33,000 पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।इसमें सेवारत एआईएस अधिकारी, प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार के कर्मचारी और राज्य के कर्मचारी, पेंशनभोगी और पारिवारिक पेंशनभोगी शामिल है।
अरूणाचल प्रदेश के कर्मचारियों का 3 फीसदी डीए बढ़ा
सीएम पेमा खांडू ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि अरुणाचल प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे यह 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होकर 55% से 58% हो जाएगा। इससे राज्य सरकार के हजारों कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और राज्य में सेवारत एआईएस अधिकारियों को लाभ होगा। जुलाई से सितंबर 2025 तक के बकाया का भुगतान नकद में किया जाएगा और संशोधित डीए/डीआर अक्टूबर के वेतन और पेंशन में शामिल किया जाएगा। यह निर्णय कर्मचारी कल्याण के प्रति हमारी सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है और यह सुनिश्चित करता है कि हमारे कार्यबल और सेवानिवृत्त समुदाय का प्रत्येक सदस्य मूल्यवान महसूस करे।
इससे पहले मई 2025 में बढ़ा था 2 फीसदी महंगाई भत्ता
इससे पहले मई महीने में कर्मचारियों पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 2% की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद 1 जनवरी, 2025 से मूल वेतन और पेंशन की दर 53% से बढ़कर 55% हो गई थी। जनवरी से अप्रैल 2025 तक की चार महीने की अवधि के लिए, डीए के लिए वित्तीय निहितार्थ 20.80 करोड़ रुपये (5.20 करोड़ रुपये प्रति माह) और डीआर के लिए 0.12 करोड़ रुपये (0.03 करोड़ रुपये प्रति माह) है, जो कुल 20.92 करोड़ रुपये था।
अबतक इन राज्यों का बढ़ चुका है DA
केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों व पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और राहत की दरों में 3% की वृद्धि कर दी, जिसके बाद जनवरी 2025 से डीए 55% से बढ़कर 58% हो गया है। केंद्र के बाद अब राज्य सरकारों ने भी डीए वृद्धि की घोषणा करना शुरू कर दिया है। अबतक राजस्थान, गुजरात, बिहार, सिक्किम, त्रिपुरा और ओडिशा सरकार ने अपने कर्मचारियों पेंशनरों का DA बढ़ा दिया है। नई दरें जुलाई 2025 से प्रभावी होंगी, ऐसे में 3 महीने का एरियर अक्टूबर की सैलरी जो कि नवंबर में मिलने वाली है, इसमें कर्मचारियों की सैलरी व पेंशनर्स की पेंशन में बढ़े हुए डीए/डीआर का लाभ भी मिलेगा।





