DA Hike : नए साल से पहले कर्मचारियों पेंशनरों को सौगात, महंगाई भत्ता बढ़ा, कैबिनेट की मंजूरी, जल्द खाते में बढ़कर आएगी सैलरी

पांचवें एवं छठे वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में गत 1 जुलाई 2024 से क्रमशः 12 प्रतिशत एवं 7 प्रतिशत की वृ‌द्धि का निर्णय कैबिनेट द्वारा लिया गया है। चुंकी नई दरें जुलाई से लागू हुई है ,ऐसे में जुलाई से नंवबर का एरियर भी मिलेगा।

Pooja Khodani
Published on -

  1. नीतीश कैबिनेट ने कर्मचारियों शिक्षकों को दिया तोहफा
  2. 5वें और छठे वेतन आयोग वालों का महंगाई भत्ता बढ़ाया
  3. डीए की नई दरें जुलाई 2024 से होंगी लागू

Bihar Employees DA Hike 2024 : बिहार के सरकारी कर्मचारियों पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। 7वें वेतन आयोग के बाद अब राज्य की नीतिश कुमार सरकार ने पांचवें एवं छठे वेतनमान का लाभ ले रहे कर्मचारियों पेंशनरों को सौगात दी है। नए साल से पहले पांचवें एवं छठे वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 7 से 12% वृ‌द्धि को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

दरअसल, गुरूवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 43 एजेंडा पर मुहर लगी है। इसमें 5वें केंद्रीय वेतनमान में वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहे कर्मचारी पेंशन भोगियों एवं पारिवारिक पेंशन भोगियों को 1 जुलाई 2024 के प्रभाव से 243% से बढ़कर 255% DA देने की स्वीकृति मिली है। इनका DA 12% बढ़ाया गया है।वहीं छठे वेतनमान के तहत वेतन और पेंशन पाने वाले कर्मचारी पेंशन भोगियों और पारिवारिक पेंशन भोगियों को 1 जुलाई 2024 के प्रभाव से 239% के स्थान पर 246% DA देने की स्वीकृति दी है।इनका डीए 7% बढ़ाया गया है।जुलाई से नवंबर का एरियर भी मिलेगा।

MP

शिक्षकों को लेकर भी बड़ा फैसला

  • बिहार सरकार ने विशिष्ट शिक्षक नियमावली को भी मंजूरी दे दी है। अब सक्षमता परीक्षा 3 की जगह 5 बार होगी। बिहार अब 85 हजार 609 नियोजित शिक्षक बचे हुए हैं, इन्हें सक्षमता परीक्षा देना है।
  • बिहार के शिक्षकों पर भी अब अनुशासनहीनता के मामले में सख्त कार्रवाई होगी। अगर किसी शिक्षक पर अनुशासनहीनता का आरोप लगता है तो उनपर कड़ी कार्रवाई होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी उनका तबादला प्रखंड स्तर पर कर सकते हैं।
  • दूसरे जिले में तबादले को लेकर अनुशंसा करेंगे। हालांकि शिक्षक अपने ट्रांसफर को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास अपील कर सकते हैं।

नवंबर में बढ़ा था 7वें वेतन आयोग के कर्मचारी-पेंशनर्स का DA

गौरतलब है कि 14 नवंबर को हुई कैबिनेट बैठक में राज्य की नीतिश कुमार सरकार ने 14 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों पेंशनर्स के डीए में तीन फीसदी वृद्धि की थी, जिसके बाद डीए 50 से बढ़कर 53% हो गया है। नई दरें एक जुलाई 2024 से प्रभावी होंगी ,ऐसे में कर्मियों को जुलाई से दिसंबर यानि 6 महीने का एरियर भी मिलेगा। नवंबर की सैलरी में बढ़े हुए डीए का लाभ दिसंबर में मिल चुका है। अब एरियर दिसंबर की सैलरी के साथ जनवरी 2025 में दिया जाएगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News