Woman arrested for smoking cigarette in flight : सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए तो हानिकारक होता ही है, लेकिन अगर इसके लिए निर्धारित नियम तोड़े तो ये आपकी गिरफ्तारी का कारण भी बन सकती है। ऐसा ही हुआ 24 साल की युवती के साथ। फ्लाइट में सिगरेट पीना उसे काफी महंगा पड़ा और इसका अच्छा खासा खामियाज़ा भी भुगतना पड़ा।
ये है मामला
इंडिगो की उड़ान संख्या 6E716 (Indigo flight) में पश्चिम बंगाल के सियालदा जिले की रहने वाली युवती प्रियंका चक्रवर्ती है सवार थीं। फ्लाइट ने 5 माार्च को कोलकाता से उड़ान भरी। जब प्रियंका फ्लाइट के बाथरूम में थीं तो केबिन क्रू को उनके द्वारा धूम्रपान करने का संदेह हुआ। इसके बाद उन्हें बाथरूम का दरवाजा खोलने को कहा गया। क्रू को वहां कूड़ेदान में सिगरेट के टुकड़े मिले। मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और फिर हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारी के शंकर इसे लेकर पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद युवती को बेंगलुरु (Bengaluru) केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान लैंड होने के बाद गिरफ्तार किया गया। हालांकि गिरफ्तारी के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
आरोपी युवती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (IPC section 336) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस धारा में अगर कोई इतनी लापरवाही से कोई कार्य करता है जिससे मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा खतरे में पड़ जाए, अंतर्गत कार्रवाई होती है। आईपीसी की धारा 336 में तीन महीने की जेल या 250 रुपये का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है। बता दें कि कोलकाता-बेंगलुरु उड़ान की अवधि लगभग 2.5 घंटे है। इससे पहल भी इस तरह के कुछ मामले सामने आ चुके हैं। फरवरी को मुंबई से रांची जाने वाली इंडिगो की ही फ्लाइट में ऐश्वर्या नाम की युवती को स्मोकिंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। वो शौचालय में भी तभी फ्लाइट का स्मोक अलार्म बजने लगा था। इंटरनेशनल फ्लाइट्स में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। इसीलिए जरूरी है कि विमान यात्रा के दौरान सिगरेट की तलब पर काबू किया जाए, क्योंकि ये लत कानूनी झमेले में फंसा सकती है।