Glimpse Of New Parliament : 26 मिट्रिक टन स्टील से बनाया गया नया संसद भवन, देखें पहली झलक

Glimpse Of New Parliament : संसद भवन को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है। इस समय दिल्ली में बनाए गए नए संसद भवन की खूब चर्चा हो रही है। 28 मई के दिन पीएम मोदी के हाथों से उद्घाटन किया जाने वाला है।

Glimpse Of New Parliament : संसद भवन को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है। इस समय दिल्ली में बनाए गए नए संसद भवन की खूब चर्चा हो रही है। 28 मई के दिन पीएम मोदी के हाथों से उद्घाटन किया जाने वाला है। ऐसे में अभी इसकी पहली झलक लोगों को देखने को मिली है। नए संसद भवन की पहली झलक देख लोग काफी ज्यादा उत्साहित होते हैं। आज हम आपको इस नए भवन के बारे में विस्तार से जानकारी बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं और देखते हैं इसकी पहली झलक –

जानें क्यों बनाया गया नया संसद भवन?

Glimpse Of New Parliament

नए संसद भवन को लेकर अभी से ही कई सवाल उठाए जा रहे हैं पीएम मोदी के हाथों से इसके उद्घाटन पर भी कई दलों ने विरोध जताया। आखिर एक पुराने ऐतिहासिक भवन के होने के बावजूद नया भवन क्यों बनाया गया? चलिए जानते हैं –

Glimpse Of New Parliament

Central Vista की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, साल 1927 में पुराने संसद भवन को बना कर तैयार किया गया था। तब तत्कालिन सुविधाओं को ध्यान में रखा गया था लेकिन अब नए भवन को इसलिए बनाया गया है क्योंकि पुराने भवन में जो सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी वो नए भवन में दी जा रही है। इतना ही नहीं पहले वाले में कम लोगों के लिए जगह हुआ करती थी लेकिन अभी बनाए गए भवन में ज्यादा संख्या में कर्मचारी मौजूद रह सकेंगे।

देखें नए संसद भवन की झलक

Glimpse Of New Parliament Glimpse Of New Parliament Glimpse Of New Parliament Glimpse Of New Parliament

नया संसद भवन त्रिभुजाकार में बनाया गया है। इसे 65,000 वर्ग मीटर में बना कर तैयार किया गया है। इसको बनाने के लिए करीब 26,045 मिट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है। इसमें अब तक 63,807 मिट्रिक टन सीमेंट और 9,686 घन मीटर फ्लाई ऐश का प्रयोग किया जा चुका है।

नये संसद भवन की आयु 150 साल से ज्यादा होगी। ये भूकंप के झटकों को भी झेलने के लिए सक्षम होगा। इसको अच्छे से बनाने के लिए मजदूर, इंजीनियर और विभिन्न स्तर के लोग दिनरात मेहनत की है। इस काम में अब तक 23,04,095 लोगों को रोजगार मिल चुका है।

जानकारी के मुताबिक, नए संसद भवन में 888 हॉल और राज्यसभा हॉल में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी। यहां 1272 सदस्य एक साथ बैठ सकेंगे।अभी लोकसभा हॉल को राष्ट्रीय पक्षी मयूर के थीम पर सजाया गया है। राज्यसभा हॉल को राष्ट्रीय फूल कमल के थीम पर बना कर तैयार किया गया है।