IRCTC Jyotirlinga Tour : यदि आप शिव भक्त हैं और ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर प्रोग्राम लेकर आया है, इस टूर में आप विश्व प्रसिद्द 12 ज्योतिर्लिंगों में से 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन का लाभ उठा सकेंगे, हम आपको यहाँ पूरा शेड्यूल बता रहे हैं।
22 जून को रवाना होगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने एक शानदार टूर प्रोग्राम एनाउंस किया है, ये टूर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से कराया जायेगा, ट्रेन गोरखपुर रेलवे स्टेशन से 22 जून 2023 को रवाना होगी, इसलिए यदि आप ज्योतिर्लिंग दर्शनों के लिए जाना चाहते हैं तो जल्दी से अपनी सीट रिजर्व करा लीजिये।
इन 7 ज्योतिर्लिंग के होंगे दर्शन
आईआरसीटीसी की 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा 9 रात 10 दिन की है, इस पैकेज की कीमत 18466/- रुपये प्रति व्यक्ति है, इस टूर में पर्यटक को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर से नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराई जाएगी।
ये स्टेशन होंगे बोर्डिंग और डी बोर्डिंग पॉइंट
IRCTC ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के लिए गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर जंक्शन, अयोध्या कैंट, बाराबंकी जंक्शन, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झाँसी) रेलवे स्टेशनों को बोर्डिंग और डी बोर्डिंग स्टेशन बनाया है, यात्री इन स्टेशनों से अपनी यात्रा शुरू कर सकेंगे और यहीं पर समाप्त भी कर सकेंगे।
Embark on a soulful sojourn with visits to seven of the most important temples dedicated to Lord Shiva. The 7 Jyotirlinga Yatra by Bharat Gaurav Tourist train also includes a visit to the Dwarkadhish temple.
Book now on https://t.co/fBiDWgjKHo
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 29, 2023