नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हिमालय को नजदीक से देखने की इच्छा रखने वालों के लिए IRCTC के सिक्किम का एक शानदार स्पेशल टूर पैकेज बनाया है। इस टूर में आपको हिमालय की खूबसूरती के साथ साथ सिक्किम की संस्कृति के भी दर्शन होंगे।
IRCTC ने 6 दिन और 5 रात का सिक्किम का टूर पैकेज (IRCTC Sikkim Tour Packages) अनाउंस किया है, ये एयर टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Packages) भुबनेश्वर एयरपोर्ट से 12 नवम्बर को जायेगा। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है। टूर का किराया 39,655/- रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है। किराये के और भी स्लॉट हैं।

इन जगहों पर घूम सकेंगे
IRCTC के इस टूर में दार्जिलिंग, गंगटोक और कलिम्पोंग कवर होगा जहाँ की खूबसूरती पर्यटकों को देखने के लिए मिलेगी। यदि आप भी सिक्किम के इस टूर का आनंद उठाना चाहते हैं और हिमालय को नजदीक से देखना चाहते हैं तो जल्दी से अपनी सीट रिजर्व कराइये।
ये है सिक्किम की विशेषता
सिक्किम पूर्वोत्तर भारत का एक राज्य है। इसके उत्तर और उत्तर पूर्व में तिब्बत है, पूर्व में भूटान है, पश्चिम में नेपाल है और दक्षिण में पश्चिम बंगाल है। सिक्किम सबसे कम आबादी वाला और भारतीय राज्यों में दूसरा सबसे छोटा राज्य है। सिक्किम पूर्वी हिमालय जा एक हिस्सा है ये अपनी जैव विविधता जाना जाता है। साथ ही भारत में सबसे ऊंची चोटी और पृथ्वी पर तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा भी यहीं स्थित है।
Explore the sheer magic of Sikkim with IRCTC's Air tour package starting from ₹39655/- onwards. For details, visit https://t.co/Mx17QOieMs @AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 30, 2022