Ladakh की खूबसूरती देखने का सुनहरा मौका, IRCTC के इस शानदार पैकेज को एक बार जरुर देखें

खास बात ये है कि इस टूर का लाभ वे शासकीय कर्मचारी भी उठा सकते हैं जो LTC की पात्रता रखते हैं। 

IRCTC Ladakh Tour Package: गर्मियां बहुत हैं लोग ठंडी जगह तलाश रहे हैं , इसमें हम भी आपकी मदद कर सकते हैं, आईआरसीटीसी ने आपको गर्मियों से छुटकारा दिलाने का इंतजाम किया है, के शानदार टूर पैकेज लद्दाख का बनाया है जिसका आनंद आप उठा सकते हैं।

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने पहाड़ी क्षेत्रों की सैर करने के शौकीनों के लिए लद्दाख का स्पेशल टूर बनाया है इसमें पर्यटक लेह, शाम वैली, नुब्रा, टरटक, थांग जीरो पॉइंट और पेंगोंग घूम सकेंगे , आप यहाँ मौजूद पहाड़ों की खूबसूरत चोटियों पर बैठकर सेल्फी ले सकेंगे।

IRCTC का ये एयर टूर चंडीगढ़ एयरपोर्ट से 11 जुलाई को शुरू होगा, टूर 7 रात 8 दिन का होगा जिसका किराया 38,650/- रुपये प्रति व्यक्ति होगा।  खास बात ये है कि इस टूर का लाभ वे शासकीय कर्मचारी भी उठा सकते हैं जो LTC की पात्रता रखते हैं।