IRCTC Sikkim Tour : भारत के उत्तर पूर्व यानि North East में बसे खूबसूरत राज्य सिक्किम घूमने की यदि आपने कभी प्लानिंग की है तो उसके पूरा होने का समय आ गया है, आईआरसीटीसी ने इसके टूर का शानदार प्लान बनाया है, इसमें आप हिमालय की वादियां नजदीक से देख पाएंगे, उसका अनुभव कर पाएंगे।
ये डेस्टिनेशन होंगे कवर
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने आज एक शानदार और जानदार टूर अनाउंस किया है, इस टूर में पर्यटक गंगटोक, दार्जिलिंग और कलिंगपोंग की प्राकृतिक सुन्दरता देख पाएंगे, अभी तक जो उन्होंने सपनों में , फिल्मों में या फिर तस्वीरों में देखा होगा वो अपनी आँखों के सामने साक्षात देख पाएंगे।
![भारत के उत्तर पूर्व में बसे राज्य "सिक्किम" की खूबसूरती देखने का सुनहरा मौका, IRCTC के इस प्लान पर एक नजर जरुर डालिए](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/03/mpbreaking49318717.jpg)
इस दिन भुवनेश्वर से उड़ेगा हवाई जहाज
आईआरसीटीसी का सिक्किम टूर 5 रात 6 दिन का होगा जो भुवनेश्वर एयरपोर्ट से 11 अप्रैल 2023 को शुरू होगा, इस टूर के लिए प्रति व्यक्ति किराया 44,900/- रुपये (तीन वयस्क व्यक्तियों के लिए) निर्धारित किया गया है। यदि टूर पर दो वयस्क व्यक्ति जा रहे हैं तो उन्हें प्रति व्यक्ति 49,125/- प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया देना होगा और यदि अकेला व्यक्ति टूर पर जा रहा है तो उसे 71,065/- रुपये का टिकट लेना होगा, बच्चों का टिकट अलग से लगेगा।
तिब्बत, भूटान, नेपाल को टच करता है सिक्किम
आपको बता दें कि सिक्किम भारत के उत्तर पूर्व में बसा एक एक खूबसूरत राज्य है, ये प्राकृतिक सुंदरता और सम्पदा से समृद्ध है, इसके उत्तर और उत्तर पूर्व में तिब्बत है, पूर्व में भूटान, पश्चिम में नेपाल है और उत्तर में पश्चिम बंगाल की सीमाएं लगती हैं।
Catch a glimpse of serenity & tranquility with IRCTC's SIKKIM – WHISPERING MOUNTAINS – THE HIMALAYAN GOLDEN TRIANGLE – KALIMPONG – GANGTOK – DARJEELING EX. BHUBANESWAR tour package covering Sikkim, Gangtok, Darjeeling & more.
For details, visit https://t.co/DossuKUxUd
— IRCTC (@IRCTCofficial) March 14, 2023