IRCTC Nepal Tour Package : आपने नेपाल घूमने की प्लानिंग की है और वो पूरी नहीं हो पा रही तो परेशान नहीं हो, इस बार आपकी नेपाल घूमने की ख्वाहिश पूरी होने वाली है, IRCTC ने नेपाल टूर का एक शानदार प्लान बनाया है, आपको इसे एक बार देखना है और फिर अपनी सीट रिजर्व करानी है।
25 सितंबर को चेन्नई से उड़ान भरेगा हवाई जहाज
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) ने नेपाल का एक नया टूर एनाउंस किया है, ये टूर 5 रात 6 दिन का है , आईआरसीटीसी ने इसका नाम क्लासिक नेपाल नाम दिया है, टूर चेन्नई एयरपोर्ट से 25 सितंबर को शुरू होगा।
इतना देना होगा प्रति व्यक्ति किराया
इस टूर के लिए IRCTC ने प्रति व्यक्ति किराया 47,500/- रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है, यात्रियों को काठमांडू और पोखरा की प्राकृतिक खूबसूरती को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा ।
ये है नेपाल की विशेषताएं
नेपाल एक बहुत खूबसूरत दक्षिण एशियाई देश है। नेपाल के उत्तर में तिब्बत है और दक्षिण, पूर्व व पश्चिम में भारत है। नेपाल के 81.3 प्रतिशत नागरिक हिंदू धर्म को मानने वाले हैं। नेपाल विश्व के प्रतिशत आधार पर सबसे बड़ा हिंदू धर्मावलम्बी राष्ट्र है। नेपाल की राजभाषा नेपाली है और नेपाल के लोगों को भी नेपाली कहा जाता है। संसार की सबसे ऊँची 14 हिम श्रंखलाओं में से आठ नेपाल में हैं जिसमें संसार का सर्वोच्च शिखर सागरमाथा एवरेस्ट (नेपाल और चीन की सीमा पर) भी एक है। नेपाल की राजधानी और सबसे बड़ा नगर काठमांडू है।
Delve into Nepal's scenic beauty and proud heritage on the Classic Nepal Ex Chennai #tourpackage.
Book now on https://t.co/gHPwppGUiR@AmritMahotsav #azadikirail
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 22, 2023