IRCTC Mata Vaishno Devi Tour : देश में माता वैष्णो देवी के लाखों भक्त हैं जो उनके दर्शनों के लिए जाना चाहते हैं लेकिन की बार किसी कारण से उनकी यात्रा अटक जाती है, लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, IRCTC आपको माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाने का अवसर दे रही है, यहां हम आपको इस टूर की पूरी डिटेल बतायेंगे …
IRCTC ने बनाया माता वैष्णो देवी का स्पेशल टूर पैकेज
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन यानि IRCTC यात्रियों को देश विदेश की खूबसूरत, ऐसिहासिक, रोमांटिक, धार्मिक सभी जगह की सैर कराती है, धार्मिक यात्राओं पर जाने वालों के लिए विशेष पैकेज भी आईआरसीटीसी बनाती है, इसी क्रम में इस बार माता वैष्णो देवी के टूर का प्रोग्राम IRCTC ने बनाया है।
मुंबई से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी ट्रेन
ये टूर 5 रात 6 दिन का है, इसके लिए ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को मुंबई से चलेगी जिसमें यात्रियों को 3AC में यात्रा कराई जाएगी, इस टूर में यात्री कटरा, वैष्णो देवी, पटनीटॉप डेस्टिनेशन पर जा सकेंगे, यात्रा मुंबई से शुरू होका र्मुम्बाई पर आकार ही खत्म होगी ।
प्रति व्यक्ति इतना देना होगा किराया
वैष्णो देवी यात्रा के लिए IRCTC ने किराया 14,000/- रुपये प्रति व्यक्ति तय किया है इतना किराया तब लागू होगा जब तीन वयस्क लोग एक साथ जाते हैं, यदि दो लोग जाते हैं तो उनका किराया 14,500/- रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से लगेगा और यदि एक व्यक्ति इस टूर पर जाता है तो उसका टिकट 22,900/- रुपये का होगा।
बुकिंग डिटेल IRCTC की वेबसाईट और ट्विटर एकाउंट पर उपलब्ध
IRCTC ने इस टूर की बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी पूरी डिटेल अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर एवं वेबसाईट पर शेयर कर दी है, यदि आप माता वैष्णो देवी एक भक्त हैं आर उनके दर्शनों का प्लान बना रहे हैं तो एक बार IRCTC के इस प्लान पर अवश्य गौर कीजिये, हो सकता है ये आपके लिए फायदेमंद हो।
Catch a glimpse of Mata Vaishnodevi (WMR172) at her holy cave in Katra. Tour starts every Friday from Mumbai.
Book now on https://t.co/HDk6nWovCg#DekhoApnaDesh #Travel pic.twitter.com/SBiv3FZD7i
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 12, 2023