IRCTC South India Tour : आप मंदिरों को देखने के शौक़ीन हैं, धार्मिक यात्राओं पर जाने के शौक़ीन हैं तो आपके लिए IRCTC एक शानदार टूर प्लान लेकर आया है, इस टूर का नाम है दक्षिण भारत शुभ यात्रा। IRCTC ने इसका शेड्यूल जारी किया है।
आईआरसीटीसी ने दक्षिण भारत के खूबसूरत और ऐतिहासिक मंदिरों के टूर का एक प्रोग्राम बनाया है, यदि आप इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो आई आर सीटीसी की आधिकारिक वेबसाईट या आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर विजिट कर पूरी डिटेल लेकर अपनी सीट रिजर्व करा सकते हैं।
![दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शनों का सुनहरा मौका, IRCTC का ये शेड्यूल जरुर देखें](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/05/mpbreaking56957261.jpg)
IRCTC ने डिटेल जारी करते हुए बताया कि दक्षिण भारत शुभ यात्रा में पर्यटकों को रामेश्वरम, मदुरै, तिरुपति, मल्लिकार्जुन जैसे प्रसिद्द मंदिरों के दर्शन कराये जायेंगे। इस टूर के लिए यात्रियों को लेकर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन से जाएगी, यात्रा 7 रात 8 दिन की है।
टूर के लिए बोर्डिंग और डी बोर्डिंग पॉइंट बिलासपुर, भाटापारा, टिल्डा नोरा, रायपुर, दुर्ग, राजनादगांव, गोंदिया, तिरोरा, भंडारा रोड, नागपुर, सेवाग्राम और बल्हारशाह स्टेशन रहेंगे, यात्रा के लिए ट्रेन 25 मई 2023 को रवाना होगी। यात्रियों के लिए किराया 15,500/- प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है।
Explore the glory and majesty of historic #temples of #SouthIndia on the auspicious Dakshin Bharat Shubh Yatra #tour.
Book now on https://t.co/uoCAQiN3n8@AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi @RailMinIndia #azadikirail pic.twitter.com/QpKQB87r2z— IRCTC (@IRCTCofficial) May 4, 2023