डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में आयी अच्छी उछाल, सरकार ने 10 मार्च तक वसूले 16.68 लाख करोड़ रुपये
पर्सनल इनकम टैक्स (Personal Income Tax) और कॉरपोरेट टैक्स (Corporate Tax) में बढ़ोतरी होने के कारण प्रत्यक्ष कर संग्रह में इजाफा हुआ है। यह बजट के संशोधित अनुमान का 83.19 प्रतिशत है।
Tax Collection : वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 के 10 मार्च तक के टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. इस टैक्स कलेक्शन के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ग्रॉस डारेक्ट टैक्स कलेक्शन 22.58 फीसदी बढ़कर 16.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. जो कि वित्त वर्ष 2023 के संशोधित अनुमान का 83 प्रतिशत है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने शनिवार को ये जानकारी दी।
प्रत्यक्ष कर में इजाफा पर्सनल इनकम टैक्स और कॉरपोरेट टैक्स में बढ़ोतरी की वजह से हुआ है। कर में बढ़ोतरी ऐसे समय पर हो रही है, जब वैश्विक अर्थव्यवस्था के मंदी में जाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 17 प्रतिशत बढ़कर 13.73 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
संबंधित खबरें -
2.95 लाख करोड़ का रिफंड हुआ जारी
सरकार की ओर से बताया गया कि एक अप्रैल, 2022 से लेकर 10 मार्च, 2023 तक 2.95 लाख करोड़ रुपये का रिफंड आयकरदाताओं को जारी कर दिया गया है। यह पिछले साल जारी किए गए फंड से 59.44 प्रतिशत अधिक है।
16 प्रतिशत से अधिक बढ़ा कर संग्रह
सीबीडीटी ने अपने एक बयान में कहा कि पिछले साल के मुकाबले प्रत्यक्ष कर संग्रह 16.78 प्रतिशत बढ़कर 13.73 लाख करोड़ रुपये हो गया है। यह वित्त वर्ष के बजट अनुमान का 96.67 प्रतिशत है, जबकि संशोधित अनुमान का 83.19 प्रतिशत है।
रिफंड को एडजस्ट करने के बाद कॉरपोरेट इनकम टैक्स का संग्रह 13.62 प्रतिशत और पर्सनल इनकम टैक्स का संग्रह 20.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पर्सनल इनकम टैक्स संग्रह में सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स भी शामिल है।
GST संग्रह 1.5 लाख करोड़ के करीब
वित्त मंत्रालय ने मार्च की शुरुआत में जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी किए थे। फरवरी 2023 में 1,49,577 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी राजस्व एकत्र किया गया, जो पिछले साल इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 12 प्रतिशत अधिक है।