दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई में ही DA बढ़ाया गया था। लेकिन, जो कर्मचारी 7वें वेतन आयोग में नहीं आते उन्हें भी इसका फायदा मिला है। सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (CPSEs) और इंडियन रेलवे के कुछ कर्मचारियों को अभी छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलती है। ऐसे कर्मचारियों का DA 25 फीसदी बढ़ाया गया है, केंद्र सरकार ने डेढ़ साल बाद महंगाई भत्ते को बहाल किया है। छठे वेतन आयोग के तहत अब इन कर्मचारियों को 164 फीसदी के बजाय 189 फीसदी DA मिलेगा। इंडियन रेलवे और CPSEs के कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी के साथ बढ़े हुए डीए का फायदा मिलेगा और दो महीने का एरियर भी मिल सकता है। केंद्रीय कर्मचारियों को कई फायदे मिल रहे हैं। अभी 3 फीसदी DA और बढ़ना है। पिछले 18 महीने के एरियर का भी इंतजार है। इस बीच केंद्र की इन यूनिट्स के कर्मचारियों का पैसा बढ़ा है।
भीषण हादसा : मजदूरों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर रनवे नदी में गिरा, 1 महिला की मौत, 4 घायल
कोरोना संक्रमण के चलते मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते को 18 महीने से रोक रखा था। लेकिन अब रोक इसे बहाल किया गया है। सरकार ने इस दौरान 34000 करोड़ रुपए से ज्यादा बचाए थे। इस रकम का इस्तेमाल सरकार ने कोविड से लड़ने में किया। अब जब महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी पर रोक हट गई है तो कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। केंद्रीय कर्मचारियों का DA भी जुलाई में बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया था। उन्हें इसी दर से भुगतान हो रहा है।
Forbes India Rich List 2021: मुकेश अंबानी शीर्ष पर बरकरार, TOP-10 में अदानी-पूनावाला
6th Pay Commission में अधिकतम बेसिक पे 90000 रुपए महीना है। इस पर 164 फीसदी की दर से DA 147600 रुपए है। वहीं, अब 25 फीसदी DA बढ़ने से 189 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेशन होगी। ऐसे में अधिकतम बेसिक पे 90000 रुपए पर कुल DA 170100 रुपए महीना होगा। अब दोनों के बीच का अंतर देखेंगे तो इसमें 22500 रुपए का सीधा इजाफा हुआ है। वहीं, 6th CPC में न्यूनतम बेसिक पे 7000 रुपए महीना है। ऐसे में इनके महंगाई भत्ते में 1750 रुपए का इजाफा होगा।