MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

1.11 करोड़ पेंशनधारकों के लिए अच्छी खबर, सीएम ने जारी की बढ़ी हुई पेंशन की राशि, खाते में आएंगे इतने रूपए

Written by:Pooja Khodani
Published:
जून महीने में सीएम नीतिश कुमार ने पेंशन राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 प्रति महीना करने का ऐलान किया था।आज शुक्रवार को बढ़ी हुई पेंशन राशि खाते में भेजी गई है।
1.11 करोड़ पेंशनधारकों के लिए अच्छी खबर, सीएम ने जारी की बढ़ी हुई पेंशन की राशि, खाते में आएंगे इतने रूपए

बिहार के पेंशनधारकों के लिए अच्छी खबर है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी हुई पेंशन के लिए 1227 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी है।इसके तहत प्रत्येक पेंशनधारी को 400 की जगह 1100 रुपए मिलेंगे। इससे 1 करोड़ 11 लाख  लाभार्थियों को लाभ मिलेगा।बता दे कि बिहार सरकार द्वारा बुर्जुगों के लिए वृद्धजन पेंशन योजना ,दिव्यांगो के लिए दिव्यांगजन पेंशन योजना और महिलाओं के लिए लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना चलाई जा रही है।

दरअसल, जून अंत में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों के पेंशन में वृद्धि का ऐलान किया था, जिसके तहत पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 करने की घोषणा की गई थी । आज 11 जुलाई को मुख्यमंत्री ने बढ़ी हुई पेंशन की राशि जारी कर दी है। इन पेंशनधारकों को बढ़े हुई पेंशन के साथ आयुष्मान कार्ड का लाभ भी मिलेगा। इस कार्ड लाभार्थी 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज करा सकेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का X पर पोस्ट

सीएम नीतिश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि आज शुक्रवार को अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य के 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से बढ़ी हुई दर से 1227.27 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400  से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दी गई है, जिसका लाभ राज्य की एक बड़ी आबादी को मिलेगा। समाज के हर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए हमलोग निरंतर प्रयासरत हैं ताकि सभी एक सम्मानजनक तथा बेहतर जीवन व्यतीत कर सकें।

कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

  • सबसे पहले ब‍िहार सरकार के ऑनलाइन पोर्टल www.sspmis.bihar.gov.in पर जाएं
  • यहां Beneficiary Status टैब में Search Beneficiaries Status पर क्लिक करें
  • अब अपना जिला और ब्लॉक चुनें, बेनेफिशियरी आईडी में से कोई एक चुनें
  • आप आधार, RTPS Application Number, Sanction Order Number..
    ..बैंक अकाउंट नंबर, वोटर आईडी या मोबाइल नंबर में से कोई एक चुनें
  • अगले बॉक्स में आईडी भरें और कैप्चा कोड डालें और Enter बटन पर क्लिक करें
    आपके पास पूरी जानकारी आ जाएगी