HP Employees Pensioner Salary Pension: हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारियों पेंशनरों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। नवंबर की सैलरी और पेंशन को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है।राज्य की सुखविंदर सिंह सुख्खू सरकार ने आज सोमवार 2 दिसंबर को 1.80 लाख कर्मचारियों के खाते में नवंबर की सैलरी भेजना शुरू कर दिया है।हालांकि पौने दो लाख पेंशनर्स को अभी पेंशन नहीं मिली है।संभावना है कि एक हफ्ते के अंदर पेंशनरों के खाते में भी पेंशन भेजी जा सकती है।
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में आमतौर पर 1.80 लाख राज्य कर्मचारियों और 1.70 लाख पेंशनर्स को हर महीने की 1 तारीख को वेतन पेंशन जारी किया जाता है।हर महीने कर्मचारियों के वेतन पर 1200 करोड़ व पेंशनरों की पेंशन पर 800 करोड़ रूपए खर्च होता है। इस बार पहली तारीख को रविवार होने के कारण सोमवार को 2 दिसंबर को वेतन जारी किया गया है लेकिन पेंशन पर अभी स्थिति साफ नहीं हुई है। संभावना जताई जा रही है कि पिछले महीने की तरह इस बार भी पेंशन 9 तारीख तक खातों में क्रेडिट हो सकती है।
अक्टूबर में समय से पहले जारी हुई थी सैलरी पेंशन
इससे पहले सितंबर महीने में कर्मंचारियों को 1 तो पेंशनर्स को 9 तारीख को भुगतान किया गया था हालांकि दिवाली के चलते अक्टूबर महीने में समय से पहले नवंबर की सैलरी 28 अक्टूबर को ही जारी कर दी गई थी लेकिन पेंशनर्स को 9 अक्टूबर तक का इंतजार करना पड़ा था। इस बार भी नवंबर माह का वेतन 2 दिसंबर को दे दिया गया है, लेकिन पेंशनरों को अभी इंतजार करना पड़ रहा है। इधर, इस महीने सरकार को एक बार फिर से 500 करोड़ रूपए का लोन लेना होगा, क्योंकि दिसंबर तक की ही लिमिट बची है। नवंबर महीने की शुरूआत में सरकार 500 करोड़ का कर्ज ले चुकी है।