5400 कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बोनस का ऐलान, खाते में आएंगे 3.86 लाख रुपये

Pooja Khodani
Published on -
PMJJBY-PMSBY Premium Rate High

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।Employees Salary. 2022 सरकारी और निजी कर्मचारियों के लिए खुशियां लेकर आया है। एक तरफ भारत में आए दिन सरकारी कर्मचारियों को मंहगाई भत्ते, बोनस, वेतन वृद्धि और पेंशन की सौगात मिल रही है, वही अमेरिका की एक कंपनी ने 5400 कर्मचारियों को बोनस का तोहफा दिया है। इसके तहत प्रत्येक कर्मचारी को करीब 3.86 लाख रुपए मिलेंगे।

CM शिवराज ने बुलाई सुबह बड़ी बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश, बोले-लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के लॉस वेगास के कॉस्मोपोलिटन कसीनो ने अपने सभी 5400 कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है। कंपनी ने सभी कर्मचारियों को बोनस देने के लिए 2.7 करोड़ डॉलर (लगभग 208 करोड़ रुपये) की राशि तय की है।इसके तहत प्रत्येक कर्मचारी को 3.86 लाख रुपए मिलेंगे।

MPPEB: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, अगस्त से नवंबर बीच होंगी ये भर्ती परीक्षाएं, जानें डिटेल्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉस्मोपॉलिटन कंपनी के CEO बिल मैकबीथ ने यह घोषणा एंप्लॉय एप्रीसिएशन पार्टी के दौरान की गई। सीईओ मैकबेथ ने कर्मचारियों को बीते दो सालों में संकट के दौरान कसीनो को एक बेहतरीन ब्रांड बनाए रखने का क्रेडिट दिया। कॉस्मोपॉलिटन चीफ पीपल ऑफिसर डेनियल एस्पिनो ने कर्मचारियों से कहा “यह आप ही हैं, चाहे आप कमरे साफ करते हों, खाना पकाते हों, कार्ड का काम कर रहे हों या फ्रंट डेस्क पर ड्रिंक्स परोस रहे हों, इससे फर्क पड़ता है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News