Central Employee DA Update 2025 : केन्द्र सरकार द्वारा साल में दो बार कर्मचारियों व पेंशनरों के मंहगाई भत्ते और राहत की दरों में संशोधन किया जाता है। यह संशोधन जनवरी और जुलाई में किया जाता है, जो की AICPI इंडेक्स के छमाही (जनवरी से जून/ जुलाई से दिसंबर ) के आंकड़ों पर निर्भर करता है।यह आंकड़े हर महीने की 30 या 31 तारीख को जारी किए जाते है।
हाल ही में जुलाई से दिसंबर 2024 के AICPI इंडेक्स के आधार पर जनवरी 2025 से 2% डीए बढ़ाया गया है जिसके बाद डीए की दर 53 % से बढ़कर 55% पहुंच गई है। अब अगला महंगाई भत्ता जुलाई 2025 से बढ़ाया जाना है, जिसकी घोषणा अक्टूबर 2025 के आसपास होने का अनुमान है। यह महंगाई भत्ते की दर जनवरी से जून 2025 के AICPI इंडेक्स के अंकों पर निर्भर करेगी।

जुलाई 2025 में कितना बढ़ेगा डीए?
- श्रम मंत्रालय द्वारा अभी तक जनवरी फरवरी और मार्च के CPI-IW सूचकांक जारी किए गए है। जनवरी 2025 में AICPI INDEX 143.2 था लेकिन फरवरी में AICPI-IW 0.4 अंक गिरकर 142.8 पर आ गया हालांकि मार्च में 2 अंक की बढ़त के साथ वापस 143.0 पर पहुंच गया है, जिससे डीेए स्कोर 57.06% पहुंच गया है, हालांकि अप्रैल मई व जून के आंकड़े आना बाकी है, जिसके बाद तय होगा कि जुलाई 2025 से कितना डीए बढ़ेगा।
- अगर यही क्रम चलता रहा और अगर अगले 3 महीनों में AICPI अंक में उछाल आता है और डीए स्कोर 58% से पार पहुंचता है तो 3% की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन अगर अंक में गिरावट आई तो जनवरी की तरह 2% तक डीए में वृद्धि देखने को मिल सकती है। जुलाई 2025 में डीए 55% से बढ़कर 57 या फिर 58% पहुंचने का अनुमान है।हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
कैसे कैलकुलेट होता है महंगाई भत्ता?
- केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते की गणना करने का एक फॉर्मूला है। फॉर्मूला है: 7वां सीपीसी डीए% = [{पिछले 12 महीनों के लिए एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू (आधार वर्ष 2001=100) का 12 महीने का औसत – 261.42}/261.42×100]
- यह फॉर्मूला उन केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों पर लागू होगा जिन्हें सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर वेतन मिलता है। डीए%= (392.83-261.42)/261.42×100 = 50.26
- पिछले 12 महीनों का औसत सीपीआई-आईडब्ल्यू 392.83 है। फॉर्मूले के मुताबिक, डीए मूल वेतन का 50.28 फीसदी आ रहा है। इसलिए, केंद्र सरकार महंगाई भत्ते को 50% (दशमलव बिंदुओं को नजरअंदाज करते हुए) तक बढ़ा सकती है।