DA Hike : बोर्ड स्तर के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, डीए में वृद्धि, बढ़कर हुए 43.8 प्रतिशत, 1 अक्टूबर से लागू, आदेश जारी, खाते में आएंगे 48000 तक रुपए

DA Hike

DA Hike, CIL Employees DA Hike : छठवें और सातवें वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारी एक तरफ जहां महंगाई भत्ते में वृद्धि की राह देख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कोल इंडिया द्वारा अपने बोर्ड स्तर और बोर्ड स्तर के नीचे के अधिकारियों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि के आदेश जारी किए गए हैं।

डीए में वृद्धि 

CIL द्वारा जारी आदेश के तहत 1 अक्टूबर 2023 से उनके महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 43.8% किया गया है। कार्यालय ज्ञापन जारी करते हुए कोल इंडिया लिमिटेड ने कहा कि वेतन संशोधन 2017, 8 अगस्त 2018 की संख्या के अनुसार त्रैमासिक सूचकांक औसत 277.33 के अंक के ऊपर मूल्य वृद्धि के आधार पर 1 अक्टूबर से महंगाई भत्ता का भुगतान किया जा रहा है।

आदेश जारी 

इससे पहले भारत सरकार के अवर सचिव द्वारा जारी आदेश के तहत सीपीएसई के बोर्ड स्तरों से नीचे के अधिकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई थी। उनके महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 43.8 प्रतिशत किया गया था। जिसके बाद अब कोल इंडिया लिमिटेड के बोर्ड स्तर के कर्मचारियों और उनके नीचे के कर्मचारियों के लिए 1 अक्टूबर से महंगाई भत्ते की दर 43.8 प्रतिशत होगी। दिसंबर तक के लिए उनके महंगाई भत्ते की दर जारी की गई है।

आईडीए कर्मचारियों के मामले में होगी लागू

महंगाई भत्ते की 43.8 फीसद की राशि आईडीए कर्मचारियों के मामले में लागू होगी। ऐसे में वैसे कर्मचारी, जिन्हें 2017 के संशोधित वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है। उन्हें महंगाई भत्ते 43.8 प्रतिशत की दर से उपलब्ध कराए जाएंगे। कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा ऑफिस मेमोरेंडम जारी होने के बाद अब नवंबर में मिलने वाली वेतन के साथ ही कर्मचारियों को 43% की दर से महंगाई भत्ते का भी भुगतान किया जाएगा। जिसके साथ उनके महंगाई भत्ते की वेतन राशि बढ़कर 20000 तक हो सकते हैं।

 


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News