MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी, अवकाश का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, मिलेगा लंबी छुट्टियों का लाभ

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
हरियाणा शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। यह छुट्टियां 1 से 30 जून 2025 तक रहेंगी और 1 जुलाई से फिर स्कूल खुलेंगे।
स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी, अवकाश का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, मिलेगा लंबी छुट्टियों का लाभ

स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ और दिल्ली समेत कई राज्यों के बाद अब हरियाणा की नायब सैनी और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश का ऐलान कर दिया है।इस दौरान 30 जून तक स्कूल बंद रहेंगे और फिर 1 जुलाई को खुलेंगे।

हरियाणा शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। यह छुट्टियां 1 से 30 जून 2025 तक रहेंगी और 1 जुलाई से फिर स्कूल खुलेंगे।यूपी 1.33 लाख परिषदीय विद्यालयों में 20 मई 2025 से गर्मी की छुट्टी रहेगी, जो पूरे 26 दिनों तक यानी 15 जून तक चलेंगी। इसके बाद 16 जून से विद्यालय पुनः खुलेंगे। हालांकि उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जाएगा।

एमपी-छत्तीसगढ़ में 15 जून तक छुट्टी, दिल्ली में 30 तक बंद स्कूल

  • मध्य प्रदेश में स्कूली छात्रों की 1 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई है जो 15 जून तक चलेगी।यह छुट्टियां राज्य में सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों पर एक साथ लागू है।
    छत्तीसगढ़ में भी 15 जून 2025 तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टी रहेगी।तमिलनाडु में
  • कक्षा 1 से 12वीं का समर वेकेशन शुरू हो गया है जो 1 जून तक चलेगा।
  • दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 11 मई से शुरू हो गई है और 30 जून को खत्म होंगी। हालांकि, शिक्षकों को 28 जून से स्कूलों में रिपोर्ट करना होगा।

चंडीगढ़ में 23 मई से अवकाश

  • चंडीगढ़ के 120 से अधिक सरकारी स्कूलों में 23 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू होगी जो 30 जून तक चलेगी यानि चंडीगढ़ के स्कूलों में 39 दिनों तक अवकाश रहेगा औप फिर एक जुलाई को स्कूल दोबारा खुलेंगे।
  • शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को 28 जून तक स्कूल में उपस्थित होकर अगले सत्र की तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए है।
  •  मई महीने में 24 को काजी नजरुल इस्लाम जयंती, 25 को रविवार और 30 को श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस​ के चलते भी कई राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे।हालांकि ये छुट्टियां अलग अलग राज्यों के हिसाब से अलग अलग रहेंगी।