Sun, Dec 28, 2025

कर्मचारियों-शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर, मिलेगा प्रमोशन का लाभ, बैठक में बनी सहमति! बढ़ेगा वेतन

Written by:Kashish Trivedi
Published:
कर्मचारियों-शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर, मिलेगा प्रमोशन का लाभ, बैठक में बनी सहमति! बढ़ेगा वेतन

Employees Promotion : कर्मचारी शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें प्रमोशन का लाभ मिलेगा। प्रमोशन मिलने के साथ एक तरफ जहाँ उनके पदों में वृद्धि होगी। इसके साथ ही उनके वेतन में भी बड़ी वृद्धि देखने को मिलेगी। इसके लिए सिंडिकेट मीटिंग में सहमति बनी है।

शिक्षक कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ 

पंजाब यूनिवर्सिटी की सिंडिकेट मीटिंग शनिवार को आयोजित की गई थी। मीटिंग में कई मामलों को रखा गया था। जिसमें बड़े फैसले लिए गए हैं। इस फैसले के तहत शिक्षक कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ दिया गया हैहै मीटिंग में लंबे समय से प्रमोशन के इंतजार में बैठे है। शिक्षकों के प्रमोशन पर चर्चा की गई। वही मीटिंग में इस पर सहमति भी बन गई है। हालांकि इसकी घोषणा होनी अभी बाकी है। साथ ही लंबे समय से प्रमोशन देने को लेकर फूटा द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके साथ ही शिक्षक कर्मचारियों के लिए प्रमोशन की मांग की जा रही है।

शिक्षकों की सैलरी बढ़ाने की मांग 

इतना ही नहीं सिंडिकेट मीटिंग में कनेक्टेड कॉलेज के शिक्षकों की सैलरी बढ़ाने और उन्हें सातवें आयोग के तहत वेतन देने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। पंजाब सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग को मंजूरी देने के साथ ही अब शिक्षा कर्मचारियों को भी सातवें पे कमीशन के तहत वेतन का लाभ दिया जा रहा है। वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी के शिक्षक भी सातवें पे कमिशन की मांग कर रहे थे। सरकार के नियम अनुसार उनके सैलरी देने पर भी चर्चा की गई है। माना जा रहा है कि उनके सैलरी पर जल्द नवीन आदेश जारी किए जा सकते हैं।

पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा सिंडिकेट मीटिंग को लेकर फिलहाल कोई बड़ी जानकारी नहीं दी गई है। वही इस मामले में VC अरविंद का कहना है कि सभी रूटीन मामलों पर चर्चा की गई है। फिलहाल इससे संबंधित कोई जानकारी आगे नहीं बढ़ाई जा सकती लेकिन जल्दी इस संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे।