Employees DA Hike, DA Arrears, 7th pay commission : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उनके महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के तहत ही उन्हें बढे हुए महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा। वित्त विभाग द्वारा शासनादेश भी जारी कर दिए गए हैं। महंगाई भत्ते में वृद्धि के साथ ही कर्मचारियों के वेतन में बड़ा इजाफा देखा जाएगा।
महंगाई भत्ते को 4 फीसद की दर से बढ़ाया गया
महाराष्ट्र सरकार द्वारा कर्मचारियों सहित पेंशनर्स के महंगाई भत्ते को 4 फीसद की दर से बढ़ाया गया है। वर्तमान में कर्मचारियों को 38 फीसद महंगाई भत्ते का लाभ दिया जा रहा है। वहीं वित्त विभाग द्वारा शासनादेश जारी करने के साथ ही अब उनके महंगाई भत्ते बढ़कर 42% हो गए हैं। अब उन्हें केंद्र के समान ही बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा।
एरियर का भुगतान जून महीने के वेतन के नकद में होगा
सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते की नई दरें 1 जनवरी 2023 से लागू होगी। सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को 1 जनवरी 2023 से 31 मई 2023 तक के बकाए महंगाई भत्ते का भुगतान जून महीने के वेतन के साथ ही नकद में किया जाना है। ऐसे में उन्हें 5 महीने के एरियर का भुगतान किया जाएगा।
बता दें कि महंगाई भत्ते को बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इससे पहले साल में दो बार महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाता है। आज वित्त विभाग ने सरकारी फैसला लेते हुए महंगाई भत्ते को बढ़ाने का ऐलान किया है।
इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल महीने में महंगाई भत्ते को बढ़ाने का फैसला किया गया था। वहीं कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को चार फीसद की दर से बढ़ाया गया था। वहीं महंगाई भत्ते में वृद्धि 1 जनवरी से लागू की गई थी।
आगामी छमाही के लिए भी DA में 4% वृद्धि संभव
वहीं आगामी छमाही के लिए भी अब महंगाई भत्ते में वृद्धि की जा सकती है। जुलाई 2023 में महंगाई भत्ते में 4 फीसद का इजाफा देखा जा सकता है। इसके लिए मई के एआईसीपीआई आंकड़े भी जारी कर दिए गए हैं।