Employees DA Hike, DA Hike Update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल एक बार फिर से उनके महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। इसके लिए वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया। महंगाई भत्ते में 5.6 फीसद की वृद्धि के साथ ही उनके वेतन में महत्वपूर्ण इजाफा देखा जाएगा। 1 जुलाई 2023 से उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा।
महंगाई भत्ते की दरों में संशोधन
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किया गया है ।जिसके तहत CPSEs के अधिकारी और गैर संघीय पर्यवेक्षकों के लिए 1 जुलाई 2023 से महंगाई भत्ते की दर को बढ़ाकर 416% किया गया है। इससे पहले अप्रैल तिमाही के लिए उनके महंगाई भत्ते 410.4 प्रतिशत से सीपीएसई के तहत 1997 वेतनमान प्राप्त कर रहे अधिकारी और पर्यवेक्षकों के महंगाई भत्ते की दरों में संशोधन किया गया है।
सीपीएसई 1997 के तहत DA में 5.6% की वृद्धि
वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि नहीं CPSEs के तहत बोर्ड स्तर और बोर्ड के नीचे के अधिकारी और CPSEs केगैर संघीय पर्यवेक्षकों को महंगाई भत्ते की दरों में संशोधन किया गया है 1 जुलाई 2023 से उन्हें इसका लाभ मिलेगा। DA की दरें 416% उन आईडीए कर्मचारियों के मामले में लागू होगी। जिन्होंने डीपीई के मेमोरेंडम 25 जून 1999 के अनुसार संशोधित वेतनमान प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों के वेतन में बड़ा इजाफा देखा जाएगा। साथ ही उनके वेतन बढ़कर 27000 से ₹30000 तक हो सकते हैं।
सीपीएसई 2017 के तहत DA में 1.5% की वृद्धि
वही CPSEs के कर्मचारी, जो 2017 वेतनमान का लाभ ले रहे हैं। उन के महंगाई भत्ते में जुलाई तिमाही के लिए वृद्धि की गई है। बोर्ड लेवल के अधिकारी और बोर्ड लेवल के नीचे के अधिकारी सहित पर्यवेक्षकों के महंगाई भत्ते की दरों में संशोधन किया गया है। इससे पहले अप्रैल तिमाही के लिए इनके महंगाई भत्ते की दर 37.7% थी। जिसमें वृद्धि की गई है। वहीं इसे बढ़ाकर 39.2 फीसद किया गया है।
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के तहत सीपीएसई 2017 के तहत वेतनमान प्राप्त करें कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 1.5% की वृद्धि की गई है। सितंबर 2023 तक के लिए लागू रहेगी। इसके बाद अक्टूबर में एक बार फिर से इनके महंगाई भत्ते की दरों को संशोधित किया जाएगा। एक जुलाई से महंगाई भत्ते में वृद्धि मिलने के साथ अगस्त में कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ता और वेतन का भुगतान किया जाना है।