Employees Arrears, Employees Honorarium : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द उन्हें उनके वेतन सहित एरियर का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए राशि का आवंटन कर दिया गया है। 98 करोड़ 63 लाख 81 हजार रुपए आवंटित किए गए हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों को उनके 5 महीने के एरियर सहित मानदेय का भुगतान 2 से 3 दिनों में कर दिया जाएगा।
98 करोड़ 63 लाख 81 हजार रुपए आवंटित
दरअसल बिहार सरकार द्वारा पंचायती राज विभाग में कार्यरत कार्यपालक सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, तकनीकी सहायक और लेखपाल को जल्दी उनके मानदेय का भुगतान किया जाएगा। मुजफ्फरपुर को 4 करोड़ 60 लाख 23 हजार रुपए आवंटित किए गए हैं जबकि पंचायती राज्य विभाग द्वारा सूबे के लिए 98 करोड़ 63 लाख 81 हजार रुपए आवंटित किए गए हैं।
वेतन एरियर सहित मानदेय की राशि का भुगतान करने के निर्देश
इसके लिए पंचायती राज विभाग के अनुसरण अधिकारी कल्पना कुमारी ने जिला पंचायती राज अधिकारियों को पत्र लिखा है। जल्द से जल्द लेखपाल सहित कार्यपालक सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और तकनीकी सहायकों को उनके वेतन एरियर सहित मानदेय की राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य वित्त आयोग के अनुशंसा के तहत सामान्य निधि से पंचायत में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों के मानदेय भुगतान के लिए दो अरब 98 करोड़ 52 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
4 महीने के एरियर सहित उनके इस महीने के मानदेय का भुगतान
तकनीकी सहायकों को 3 महीने से जबकि डाटा एंट्री ऑपरेटर और कार्यपालक सहायकों को 4 महीने से उनके मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इतना ही नहीं लेखपाल को 5 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। अब राशि आवंटित होने के बाद जल्द डाटा एंट्री ऑपरेटर, कार्यपालक सहायक को 4 महीने के एरियर सहित वेतन का भुगतान किया जाएगा जबकि तकनीकी सहायक को 3 महीने के एरियर की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
लेखपाल को 5 महीने के एरियर सहित उनके इस महीने के मानदेय का भुगतान उन्हें किया जाएगा। ऐसे में उनके खाते में 30 से 32 हजार रुपए तक देखने को मिलेंगे।