MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

होली के बाद मिलेगा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा! DA में इतनी वृद्धि संभव, एरियर-अन्य भत्तों का भी लाभ, सैलरी में आएगा 50000 तक उछाल

Written by:Pooja Khodani
Published:
होली के बाद मिलेगा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा! DA में इतनी वृद्धि संभव, एरियर-अन्य भत्तों का भी लाभ, सैलरी में आएगा 50000 तक उछाल

Central Employee DA Hike 2023 : 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को होली के बाद बड़ी सौगात मिल सकती है। AICPI के जनवरी के आंकड़े जारी होने के बाद संभावना जताई जा रही है कि होली के बाद मोदी सरकार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों में वृद्धि कर सकती है। करीब 4 फीसदी महंगाई भत्ता फिर बढ़ाया जा सकता है, उम्मीद है कि इसका ऐलान इसी हफ्ते किया जा सकता है। हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 38 फीसदी महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का लाभ दिया जा रहा है, उम्मीद जताई जा रही है कि होली के बाद इसे बढ़ाकर 42 फीसदी किया जा सकता है, ऐसे में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में करीब 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है। खबर तो यह भी है कि इसके महंगाई भत्ता वृद्धि के प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है, लेकिन औपचारिक ऐलान होना बाकी है।कयास लगाए जा रहे है कि होली के बाद पीएम मोदी इसका ऐलान कर सकते है। इसके बाद वित्त विभाग इसका आदेश जारी कर सकता है।

42 फीसदी DA पर कितनी बढ़ेगी सैलरी

नए डीए को 1 जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा, ऐसे में 2 महीने का एरियर भी मिलेगा। उम्मीद है कि जनवरी 2023 से केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को 42% की दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मिलेगा। माना जा रहा है कि मार्च की सैलरी में कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का लाभ दिया जा सकता है। इसका फायदा 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को होगा।अगर डीए 42% हो जाता है तो कर्मचारी को DA के तौर पर 7,560 रुपये मिलेंगे। यानी उसे 720 रुपये अधिक मिलेंगे। यानी साल के हिसाब से 8,640 रुपये का फायदा होगा। अगर किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,000 रुपये है तो 38% के दर से DA 21,280 रुपये मिलता है। 4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद यह यह 23,520 रुपये हो जाएगा। सालाना 26,880 रुपये का फायदा होगा।

जुलाई में फिर डीए बढ़ना संभव!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लेबर मिनिस्ट्री ने जनवरी AICPI इंडेक्स के आंकड़े भी जारी कर दिए है, जिसमें 0.5 प्वाइंट की वृद्धि के साथ इंडेक्स का नंबर 132.8 पर पहुंच गया है, ऐसे में जुलाई में फिर 3 फीसदी महंगाई भत्ते के बढ़ने के संकेत है। यह साल की दूसरी बढ़ोतरी होगी यानि 2023 में केन्द्रीय कर्मचारियों का कुल 7 प्रतिशत डीए बढ़ेगा। हालांकि फरवरी से लेकर जून के तक के आंकड़े आना बाकी है, इसके बाद तय होगा कि जुलाई 2023 में कर्मचारियों-पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी।