नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र की मोदी सरकार ने अब बीएसएनएल कर्मचारियों (BSNL Employees) को बड़ा तोहफा दिया है। इसके तहत छठ पूजा पर बीएसएनएल कर्मचारियों के DA में 9.3 फीसदी (DA Hike) की बढ़ोतरी की गई है। यह महंगाई भत्ता नवंबर 2021 से लागू होगा यानि नवंबर 2021 से इन सरकारी कर्मचारियों की सैलेरी बढ़कर आएगी। वही कर्मचारियों को हाउस रेंट अलॉउंस भी बढ़कर (HRA Hike) मिलेगा। इससे कर्मचारियों को एक साथ डबल फायदा मिलेगा।
जल्द हो सकता है 18 महीने के बकाए DA एरियर पर फैसला, 1 करोड़ कर्मचारियों को होगा लाभ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार ने बीएसएनएल कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 9.3 फीसदी इजाफा किया है यानि अब महंगाई भत्ता 170 फीसदी से बढ़ाकर 179.3 फीसदी हो गया है।यह लाभ 2007 के पे-रिवीजन के आधार पर वेतन पाने वाले कर्मचारियों को मिलेगा। वही बीएसएनएल (BSNL) के बोर्ड स्तर और बोर्ड स्तर से नीचे के सभी कर्मचारियों को भी बढ़ी दर से महंगाई भत्ता मिलेगा।इन कर्मचारियों को हाउस रेंट अलॉउंस भी बढ़कर मिलेगा यानि कर्मचारियों को दोहरा लाभ मिलेगा। इसी के साथ नवंबर की सैलरी में बड़ा उछाल आएगा।
MP News: बीजेपी विधायक से बोले कलेक्टर- बहस करनी है या काम कराना है
खास बात ये है कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA) नवंबर 2021 से लागू होगा यानि नवंबर में ही इन कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर आएगी।वही कर्मचारियों के लिए 1 जुलाई 2021 से डीए बढ़ाकर 170.5 फीसदी से 173.8 फीसदी कर दिया गया था, फिर 1 अक्टूबर 2021 से 179.3 फीसदी कर दिया गया। बीते दिनों सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड में कुल 1,49,577 कर्मचारियों में से 78,323 ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले ली थी।