Wed, Dec 24, 2025

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मानदेय में वृद्धि सहित पदनाम में संशोधन, आदेश जारी, खाते में आएंगे 16900 रुपए

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मानदेय में वृद्धि सहित पदनाम में संशोधन, आदेश जारी, खाते में आएंगे 16900 रुपए

Employees Honorarium Hike : कर्मचरियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल एक तरफ जहां वेतन वृद्धि का लाभ दिया गया है। साथ ही उनके पदनाम को भी बदला गया है। इसके साथ ही कर्मचारियों को इसका मिलेगा। बहुत दिनों से इसकी मांग चल रही थी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्राम पंचायत सहायक सहित शिक्षाकर्मी, पैराटीचर और मदरसा पैरा टीचर्स के मानदेय में वृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इसके लिए कई जिलों में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही कई जिलों में आदेश जारी किया जाना बाकी हैं।

मासिक मानदेय को बढ़ाकर ₹16900 किया गया

राजस्थान कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल 2022 के तहत ग्राम पंचायत सहायक सहित शिक्षाकर्मी, पैराटीचर और मदरसा पैरा टीचर्स की मासिक मानदेय को बढ़ाकर ₹16900 किया गया है। वृद्धि का लाभ भी बीएड, बीएसटीसी और d.led की शैक्षणिक योग्यता वाले संविदा कर्मचारियों को होगा। इसके साथ ही शिक्षाकर्मी पैराटीचर ग्राम पंचायत सहायक और मदरसा पैरा टीचर्स के पदनाम को भी संशोधित कर दिया गया है।

पद नाम बदलने के आदेश जारी

शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षा के अधीन कार्यरत शिक्षाकर्मी पैराटीचर, ग्राम पंचायत सहायक के पद नाम बदलने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ इनके वेतन को भी बढ़ाया गया है। धौलपुर में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा सुनील अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षाकर्मी पैराटीचर, ग्राम पंचायत सहायकों को पूर्व निर्धारित किए गए पारिश्रमिक एवं पदनाम में संशोधन कर विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी किए हैं।

इसके साथ ही शिक्षा कर्मी को सहायक शिक्षक, पैराटीचर को कनिष्ठ शिक्षक, ग्राम पंचायत सहायकों को पंचायत शिक्षक और मदरसा पैरा टीचर्स को शिक्षा अनुदेशक का पद नाम दिया गया है। इसका लाभ कर्मचारियों को मई महीने से दिया जाएगा। सभी पदों पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों को 9 साल संविदा सेवा अवधि पूरी करने के बाद मासिक मानदेय बढ़ाकर ₹29600 किया गया है। वहीं 18 साल के संविदा सेवा अवधि पूरी करने के बाद मासिक मानदेय को बढ़ाकर ₹51600 किया गया है।