नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) के कर्मचारियों-अधिकारियों और पायलटों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने सीनियर ऑफिसर और कर्मचारियों के वेतन में एक बार फिर बढ़ोतरी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पाइसजेट ने अक्तूबर महीने से अपने पायलटों की सैलरी में 20 प्रतिशत का इजाफा करने का फैसला किया है। खास बात ये है कि वेतन में यह नवीनतम बढ़ोतरी पिछले महीने छह प्रतिशत की वेतन बढ़ाने की घोषणा के बाद की गई है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, दिवाली से पहले कंपनी ने कैप्टन और सीनियर फर्स्ट ऑफिसर्स के वेतन में 20 प्रतिशत वृद्धि का फैसला लिया है। बढ़ी हुई सैलरी अक्टूबर से मिलने लगेगी। स्पाइजेट अपने सभी कर्मचारियों का टीडीएस भी अगले दो-तीन सप्ताह में जमा करा देगी और कर्मचारियों के बकाया ईपीएफ का बड़ा हिस्सा भी जल्द ही डिपॉजिट करेगी।
हैरानी की बात तो ये है कि ये फैसला तब लिया गया है जब मंगलवार को ही 80 पायलट्स को बिना वेतन 3 महीने की छुट्टी पर भेजा गया है। कंपनी का कहना है कि खर्च घटाने के लिए उसने पायलटों को अवकाश पर भेजा है।वही पिछले महीने ही एयरलाइन ने लाइन कैप्टन को 6 फीसदी सैलरी हाइक दिया था और अब 20 प्रतिशत फिर वेतन में बढ़ोतरी करने की तैयारी में है।
CG Weather: फिर बदले मौसम के मिजाज, इन जिलों में बारिश की चेतावनी, जानें विभाग का पूर्वानुमान
स्पाइसजेट के चीफ फ्लाइट ऑपरेशन गुरचरण अरोरा ने कहा कि केंद्र सरकार की ECLGS क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत का लोन मंजूर हो गया है और इसकी पहली किस्त हमें मिल गई है।साथ ही कहा कि व्यवसाय में सुधार के साथ वेतन बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए अक्टूबर महीने के वेतन में हमारे पायलट्स और वरिष्ठ प्रथम अधिकारियों के वेतन में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी।