MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर ताजा अपडेट, अब 31 मई तक कर सकेंगे आवेदन, ये होंगे पात्र-नियम

Written by:Pooja Khodani
Published:
कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर ताजा अपडेट, अब 31 मई तक कर सकेंगे आवेदन, ये होंगे पात्र-नियम

demo pic

Air India VRS : टाटा समूह (Tata Group) की विमानन कंपनी एअर इंडिया  के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। कंपनी ने वॉलेंट‍ियरी र‍िटायरमेंट स्‍कीम (Voluntary Retirement Scheme) की डेडलाइन को आगे बढ़ा द‍िया है।कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की पेशकश को 31 मई 2023 तक बढ़ा दिया।अब इच्छुक कर्मचारी इस महीने के अंत तक वीआरएस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

एयर इंडिया के अनुसार, 40 वर्ष या उससे अधिक की आयु प्राप्त करने वाले और एयरलाइनों में न्यूनतम 5 वर्ष की निरंतर सेवा पूरी करने वाले स्थायी सामान्य कैडर के अधिकारी इसके पात्र होंगे।वही लिपिकीय और अकुशल श्रेणी के कर्मचारी भी पात्र होंगे जो कम से कम 5 वर्ष की निरंतर सेवा पूरी कर चुके है। हालांकि, आवेदन की स्वीकृति और रिलीज की तारीख प्रबंधन के विवेक के अधीन रहेगी। दूसरे शब्दों में कहें तो कर्मचारियों के आवेदन को स्वीकार करना और उनकी नौकरी से छुट्टी का दिन तय करना पूरी तरह से प्रबंधन के फैसले पर निर्भर करेगा।

31 मई तक कर सकते है आवेदन

दरअसल, एयर इंडिया मैनेजमेंट की तरफ से लाई गई VRS योजना के लिए आवेदन की अवधि 30 अप्रैल को खत्म हो गई थी, जिसे एक बार फिर बढ़ाया गया है। इससे पहले कंपनी दो बार कर्मचारियों को VRS का ऑफर दे चुकी है। VRS का सबसे पहला ऑफर पिछले साल जून में दिया गया था, उसके बाद कंपनी ने इस साल मार्च में नॉन-फ्लाइंग स्टाफ के लिए वीआरएस की पेशकश की थी, जिसकी डेडलाइन समाप्त हो गई थी, लेकिन एयरलाइन के HR हेड सुरेश दत्त त्रिपाठी ने एक इंटरनल मैसेज में तारीख को आगे बढ़ाने की जानकारी दी।