कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, आदेश जारी, बंद रहेंगे सरकारी स्कूल सहित कार्यालय, मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
employees

Employees Holiday: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। उनके लिए अवकाश की घोषणा की गई। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के तहत ही उन्हें अवकाश का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही सरकारी स्कूल सहित सरकारी प्रतिष्ठानों और कार्यालयों को बंद रखा जाएगा।

आगरा : सार्वजनिक अवकाश घोषित

आगरा में गुरुवार 4 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही जिले में शराब की सभी थोक और फुटकर दुकान बंद रहेगी। दरअसल गुरुवार को जिले के नगर निगम सहित 11 निकायों में मतदान शुरू होगा। ऐसे में सुबह 7:00 बजे से शुरू होने वाले मतदान के लिए गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। सभी शासकीय कार्यालय सहित प्रतिष्ठानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल 383 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

लखीमपुर खीरी : सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

लखीमपुर खीरी में भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। निकाय चुनाव को लेकर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा मतदान की तिथि 4 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया। इस दौरान बाजार को भी बंद रखा जाएगा। सरकारी कार्यालय स्कूल सहित सभी दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान मतदान की तिथि को बंद रहेंगे।

गोंडा : अवकाश घोषित

गोंडा जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जवल कुमार द्वारा निकाय चुनाव में मतदाता सहित कर्मचारियों के लिए अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी 4 मई को मतदान होना है। ऐसे में कारखानों में कार्यरत कर्मचारी को मतदान करने के लिए सार्वजनिक अवकाश देने के निर्देश दिए गए।

कानपुर देहात: सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

कानपुर देहात ने भी मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। कानपुर देहात में दूसरे चरण के दौरान 11 मई को मतदान होना है। जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।

डीएम नेहा जैन की ओर से सार्वजनिक अवकाश का एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें जानकारी दी गई है कि नगरीय निकाय चुनाव सामान्य निर्वाचन को देखते हुए कानपुर देहात में एक 11 मई 2023 दिन गुरुवार को मतदान संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान कानपुर देहात क्षेत्र में कोई दुकान और वाणिज्यिक अधिष्ठान नहीं खोले जाएंगे। इसके साथ ही सभी शासकीय स्कूल कॉलेज और प्रतिष्ठानों को बंद रखा जाएगा।

सिद्धार्थनगर : सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

सिद्धार्थनगर के डीएम संजीव रंजन द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिसमें जिले में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। 11 निकायों में चुनाव में मतदान के दिन 11 मई को जिले में अवकाश रहेगा। दरअसल चुनाव आयोग का प्रमुख सचिव श्रम के निर्देशानुसार अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान शासकीय कार्यालयों को बंद रखा जाएगा।

सिरोही(राजस्थान) : सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

राजस्थान में उपचुनाव के मद्देनजर 7 मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। दरअसल सिरोही जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल ने आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया कि पंचायत चुनाव के तहत पंचायत समिति सिरोही के ग्राम गोयली और रेवदर में उपचुनाव के लिए मतदान होने हैं। ऐसे में संबंधित क्षेत्रों में मतदान की तिथि 7 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। वहीं पुनर्मतदान की स्थिति में भी जहां पुनर्मतदान होगा, वहां सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाएगा। इतना ही नहीं 5 मई को शाम 5:00 से 7 मई को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया।

उत्तराखंड : आज 3 मई को अवकाश घोषित

उत्तराखंड में आज 3 मई को अमर शहीद केसरी चंद के बलिदान दिवस पर सभी शासकीय स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है। केसरी चंद्र बलिदानी थे जिन्होंने आजाद हिंद फौज में शामिल होकर ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती दी थी। वही 3 मई 1945 को महज 24 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों द्वारा उन्हें सूली पर लटका दिया गया था। ऐसे में प्रारंभिक शिक्षा की ओर से पूर्व में ही अवकाश की सूचना जारी की जा चुकी है। सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किए जाने के साथ ही छात्रों सहित शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News