Sun, Dec 28, 2025

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, ‘नए पदनाम’ का लाभ, मानदेय में 5000 से अधिक की वृद्धि, खाते में आएंगे 17000 तक रुपए

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, ‘नए पदनाम’ का लाभ, मानदेय में 5000 से अधिक की वृद्धि, खाते में आएंगे 17000 तक रुपए

Employees Honorarium Hike : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। उनके मानदेय में वृद्धि की जाएगी। इसके साथ ही उन्हें महत्वपूर्ण नवीन पदनाम का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जारी हुई नोटिफिकेशन के तहत उनके मानदेय में वृद्धि की जाएगी।

इससे पहले छत्तीसगढ के कर्मचारी लगातार सरकार से मानदेय में वृद्धि सहित नियमितीकरण की मांग कर रहे थे। वहीं अब छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया गया। दरअसल पैराटीचर को शिक्षा अनुदेशक बनाने का रास्ता साफ हो गया है। सीएम अशोक गहलोत की मंजूरी मिलने के साथ ही मंत्री के अनुसार पर किए गए निर्णय के बाद अब राज्य में मदरसा पैरा टीचर्स को शिक्षा अनुदेशक बनाया जाएगा। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

नए पदनाम का लाभ, अधिसूचना जारी

अल्पसंख्यक विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल और संयुक्त शासन सचिव जमील अहमद कुरैशी द्वारा मदरसा पैरा टीचर्स को शिक्षा अनुदेशक के नए पद नाम और मानदेय वृद्धि की अधिसूचना जारी की गई है। इसके साथ ही उनके मानदेय में भी बढ़ोतरी देखी जाएगी।

मानदेय में वृद्धि

इससे पहले अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद की अनुशंसा पर किए गए निर्णय के बाद अब राज्य में मदरसा पैराटीचर को शिक्षा अनुदेशक बनाया जाएगा। वही राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत मदरसों में कार्यरत है। मदरसा पैरा टीचर्स को न्यूनतम मानदेय के रूप में 11539 रूपए प्रति माह को भी बढ़ाया गया है। अब पैरा टीचर्स को 16900 रूपए प्रति माह दिए जाएंगे।

अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बजट 2023 -24 में जो घोषणा हुई है, उन्हें जल्द से जल्द लागू किया जाएगा और अल्पसंख्यक समाज की बेहतरी के लिए सरकार प्राथमिकता से काम करेगी। पैरा टीचर्स की शिक्षा अनुदेशकों के रूप में वृद्धि किए गए मानदेय और नवीन पदनाम की भी अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं मंत्री शाले मोहम्मद ने इन जनहितकारी फैसले के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।

मानदेय बढ़ाने को नियमितीकरण की मांग थी जारी

वही मदरसा पैरा टीचर्स के मानदेय बढ़ाने को नियमितीकरण की मांग लंबे समय से चल रही थी। इस अधिसूचना से अल्पसंख्यक मामलात और वक्फ बोर्ड में कार्यरत 5656 मदरसा पैरा टीचर्स को हाल में संविदा कर्मचारियों के लिए बनाए गए राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट्यूअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल 2022 के अंतर्गत शामिल किया गया है।