कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, इन्हें मिलेगा ‘लीव एनकैशमेंट’ का लाभ, कार्यालय आदेश जारी, खाते में बढ़ेगी राशि

Employees Leave Encashment : कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उन्हें लीव एनकैशमेंट इसका लाभ दिया जा सकता है। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश के साथ ही अब कर्मचारियों-पेंशनर्स के अर्जित अवकाश के नकदीकरण भुगतान का रास्ता भी साफ हो गया है। वित्त विभाग के सचिव की ओर से कार्यालय आदेश जारी किया गया है।

वन टाइम सेटेलमेंट फार्मूला समाप्त

हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर मिलने वाले लीव एनकैशमेंट के लिए 12 मार्च 2013 से लागू वन टाइम सेटेलमेंट फॉर्मूले को समाप्त कर दिया गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार को यह महत्वपूर्ण फैसला लेना पड़ा है। इसके लिए वित्त विभाग के सचिव अक्षय सूद की ओर से कार्यालय आदेश जारी किया गया। जिसमें हाई कोर्ट के आदेश को सभी विभागों को ध्यान में लाने के निर्देश दिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi