कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 2 सप्ताह में होगा मानदेय का भुगतान, खाते में आएंगे 17000 तक रुपए, मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -

Employees-Cook Honorarium : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। 2 सप्ताह के भीतर उन्हें बकाया वेतन और फरवरी के वेतन का भुगतान किया जाएगा। वेतन भुगतान के साथ ही उनके खाते में 15 से ₹17 हजार रुपए देखने को मिलेगी।

2 सप्ताह में वितरित कर दिए जाएंगे मानदेय

केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी ने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना में शामिल रसोइयों का मानदेय 2 सप्ताह में वितरित कर दिए जाएंगे। बता दे कि राज्य में स्कूलों में 13611 रसोईया मध्यान भोजन तैयार करते हैं। वही कार्यालय बयान में सामान्य शिक्षा मंत्री ने कहा कि मध्यान भोजन बनाने वाले रसोइयों को 600 से लेकर ₹675 प्रतिदिन का भुगतान किया जाता है। वहीं 1 महीने में लगभग 20 कार्य दिवस के लिए उन्हें 12000 से ₹13500 प्रतिमाह वेतन उपलब्ध कराए जाते हैं।

बकाया 125.16 करोड़ के भुगतान के लिए केंद्र सरकार पर दबाव

मंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी भी अन्य राज्य में मिड डे मील रसोइयों को इतना वेतन प्राप्त नहीं है। वही मध्याह्न भोजन योजना केंद्र की योजना है। ऐसे में मानदेय में केंद्र सरकार का भी हिस्सा शामिल होता है। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा केरल को अपने हिस्से के 292.54 करोड़ रुपए के भुगतान किए जाने थे। हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से अब तक 167.38 करोड रुपए ही प्राप्त हुए हैं जबकि वित्तीय वर्ष के अंत में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में बकाया 125.16 करोड़ के भुगतान के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है। वहीं केंद्र की तरफ से बकाया का भुगतान ना होने की स्थिति में अभी तक कर्मचारियों को मानदेय उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।

रसोइयों के जल्द होगा मानदेय का भुगतान

मंत्री ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार के हिस्से में देरी के बावजूद राज्य सरकार द्वारा मध्यान भोजन बनाने वाले रसोइयों को नवंबर का पूरा मानदेय उपलब्ध कराया गया। वहीं दिसंबर के मानदेय की कुछ ऐसे भी उन्हें भुगतान किए गए हैं। इसके लिए कुल 106 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इसके अलावा दिसंबर और इस वर्ष जनवरी महीने के शेष मानदेय के भुगतान के लिए राज्य के अंश से 55.05 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं केंद्र सरकार के हिस्से की दूसरी किस्त के लिए भी सरकार द्वारा कोशिश की जा रही है। दूसरी किस्त प्राप्त होने के साथ ही रसोइयों के मानदेय का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए 2 सप्ताह का समय मांगा गया है। वही 2 सप्ताह के बाद रसोइयों के खाते में 17 से 18 हजार रुपए की राशि देखने को मिलेगी। जिसमें उनके फरवरी महीने के वेतन सहित बकाए वेतन का भुगतान किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News