कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़, वित्तीय वर्ष में लागू होगा नए वेतन आयोग, 6000 करोड़ रुपए निर्धारित, वेतन में होगी वृद्धि, खाते में बढ़ेगी राशि

Kashish Trivedi
Published on -

Employees New Pay Commission  : सरकार द्वारा जल्द ही कर्मचारियों को वेतन आयोग के तहत लाभ दिया जाएगा। इसी तैयारी पूरी की जा रही है। इसके साथ ही कमेटी का गठन किया गया था जिस पर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। वहीं कई नवीन प्रश्न के उत्तर भी मांगे गए थे। जिस पर कर्मचारी संघ द्वारा सभी प्रश्नों के उत्तर दिए गए हैं। नए वेतन आयोग लागू होने के बाद कर्मचारियों के वेतन में एकमुश्त इजाफा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही उनके वेतन में भारी वृद्धि होगी।

सातवां वेतन आयोग लागू करने की तैयारी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा कहा गया कि सरकार सातवां वेतन आयोग लागू करने की तैयारी कर रही है। नए वित्तीय वर्ष से इसे लागू किया जा सकता है। इसके लिए 6000 करोड रुपए निर्धारित किए गए हैं। हालांकि कर्मचारियों को इस बात से थोड़ा झटका लग सकता है। दरअसल पहले चर्चा थी कि सरकार ने नियम 1 जनवरी से लागू करेगी लेकिन अब इसे नए वित्तीय वर्ष से लागू करने की तैयारी की जा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi