कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, होगा 2 महीने के बकाए एरियर-वेतन का भुगतान, शासन ने पूरी की प्रक्रिया, खाते में बढ़ेगी राशि

Employees Salary Payment : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उन्हें 2 महीने के वेतन का भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं। निर्देश देने के साथ ही अधिकारियों को आहरण और वितरण की शक्तियां प्रदान की गई है। ऐसे में 2 महीने के लंबित वेतन के भुगतान के साथ ही कर्मचारियों के खाते में 50 से 60 हजार रुपए देखने को मिलेंगे।

दरअसल हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में वेतन के मामले में अब तक कोई बड़ी प्रगति देखने को नहीं मिली है। दो महीने से अधिकारी कर्मचारी वेतन की राह देख रहे हैं। वहीं वेतन भुगतान के मामले में आयोग के सहायक नियंत्रक वित्त एवं लेखा को आहरण संवितरण की शक्तियां प्रदान की गई है। इस प्रक्रिया के बाद अब 2 महीने के बकाए वेतन कर्मचारियों को मिल सकेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi