कर्मचारियों-पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़कर 55 फीसदी हुआ, कितना मिलेगा एरियर, कितनी बढ़ेगी सैलरी-पेंशन? यहां समझें पूरा गणित

जिन सरकारी कर्मियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये महीना है, उनके वेतन में हर महीने 360 और सालाना 9900 रुपये की वृद्धि होगी। जनवरी, फरवरी और मार्च के एरियर के रूप में 1080 रुपये भी मिलेंगे।

Central Employees DA Hike : केन्द्र की मोदी सरकार ने  केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत संशोधन कर दिया है। 2 फीसदी वृद्धि के बाद डीए/डीआर 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी पहुंच गया है। चुंकी नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी, ऐसे में जनवरी फरवरी मार्च महीने का एरियर भी मिलेगा।

इसका लाभ 48 लाख से अधिक कर्मचारियों और 67 लाख से अधिक पेंशनर्स को मिलेगा। हालांकि पिछले 7 सालों में की तुलना में यह वृद्धि सबसे कम मानी जा रही है, क्योंकि जुलाई 2018 से दिसंबर 2024 तक हर बार DA में कम से कम 3% से 4% की बढ़ोतरी होती आई है। 55 फीसदी डीए और डीआर में वृद्धि, एरियर के बाद अप्रैल में कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनरों की पेंशन में कितनी वृद्धि होगी, आईए जानते है विस्तार से……….

MP

DA HIKE पर किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी पेंशन

DA के कैल्कुलेशन के लिए फॉर्मूला : [(पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) का औसत – 115.76)/115.76]×100

  • अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो 2% की वृद्धि से प्रति माह 360 रुपये की वृद्धि होगी। एक साल में 9900 रुपये का लाभ मिलेगा।
  • अगर किसी की बेसिक सैलरी 50 हजार है तो 55 फीसदी के डीए के हिसाब से उसे ₹27,500 का डीए मिलेगा यानी कर्मचारियों की सैलरी में 1 हजार रुपये का इजाफा होगा।
  • यदि 70 हजार रुपये की बेस‍िक सैलरी पर 55 फीसदी डीए के हिसाब से ₹38,500 महंगाई भत्ता मिलेगा, यानी कर्मचारियों की सैलरी में ₹1,400 की बढ़ोतरी होगी।
  • यदि ₹1,00,000 बेसिक सैलरी वालों 55 फीसदी के हिसाब से 55 हजार रुपये का डीए मिलेगा, यानी कर्मचारियों की सैलरी में 2 हजार रुपये मंथली की बढ़ोतरी होगी।
  • यदि बेसिक पेंशन 9,000 रुपये है, तो प्रति माह 180 रुपये की वृद्धि होगी, जिससे 2,160 रुपये का सालाना फायदा होने का अनुमान है।
  • अगर किसी की बेसिक पेंशन 15,000 रुपये है, तो 55% DR मिलेगा, जो 8,250 रुपये होगा। हर महीने 300 रुपये ज्यादा और सालाना 3,600 रुपये का फायदा। बकाया के तौर पर तीन महीने का 900 रुपये अप्रैल में मिलेगा। पेंशनर को अप्रैल में 1,200 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।

जनवरी से मार्च 2025 का कितना मिलेगा एरियर

  • जिन सरकारी कर्मियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, उनके वेतन में हर महीने 360 रुपये का इजाफा होगा। जनवरी, फरवरी और मार्च के एरियर के रूप में 1080 रुपये मिलेगी।
  • 9000 रुपये बेसिक पेंशनभोगियों की पेंशन में 180 रुपये प्रति महीने की बढ़ोतरी हुई है।जिनका तीन महीने का एरियर 540 रुपये बनता है।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News