कर्मचारियों-शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, वेतन में होगी वृद्धि, प्रस्ताव तैयार, कैबिनेट में होगा पेश, इतना बढ़ेगा वेतन
Employees Salary Hike : कर्मचारियों के वेतन में बड़ी वृद्धि देखी जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर दिया गया है।वित्त विभाग की मंजूरी भी मिल चुकी है। जल्द ही इसे कैबिनेट में पेश किया जाएगा। कैबिनेट में मुहर लगने के साथ ही उनके वेतन में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
Employees Salary Hike : कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल उनके वेतन में वृद्धि होगी। इनके लिए मानदेय को बढ़ाने का प्रस्ताव मार्च के अंतिम में किया जा सकता है। विभाग द्वारा इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। वहीं वित्त विभाग की हरी झंडी भी मिल गई है। अब इसे कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा।
तदर्थ शिक्षकों के वेतन में वृद्धि
एडेड हिंदू कॉलेज के तदर्थ शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी। उत्तर प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के वेतन मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया गया। वित्त विभाग द्वारा इसे हरी झंडी दी जा चुकी है। वहीं हरी झंडी मिलने के बाद ही अब मंत्रिमंडल में से पेश किया जाएगा। प्रस्ताव पर मुहर लगते ही तदर्थ शिक्षकों के वेतन में वृद्धि देखी जाएगी। इसके साथ ही मार्च महीने से उनके वेतन में वृद्धि देखी जा सकती है।
संबंधित खबरें -
मानदेय में वृद्धि को मंजूरी
पिछले साल तदर्थ शिक्षकों को मानदेय न दिए जाने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया था। हालांकि विभिन्न हिस्सों से मंजूरी मिलने के बाद वित्त विभाग से भी कुछ शर्त पर उनके वेतन और मानदेय में वृद्धि को मंजूरी दी गई थी। अब शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रस्ताव को कैबिनेट में पेश किया जाना है। इसके साथ ही उनके वेतन बढ़कर 20 से 22 हजार रुपए हो सकते हैं।
एडेड इंटर कॉलेज में टीजीटी और पीजीटी परीक्षा के जरिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड शिक्षकों की भर्ती करता है। कई बार भर्तियों में विलंब होने और भर्ती में देर होने की वजह से खाली पदों पर प्रबंधक द्वारा अपने स्तर पर भर्ती की जाती है। ऐसे में लगातार तदर्थ शिक्षक की भर्ती होती रहती है। तदर्थ शिक्षकों को अब सामान्य शिक्षकों की तरह ही वेतन उपलब्ध कराए जाते हैं। जिसके बाद इन भर्तियों पर विवाद को देखते हुए मामला कोर्ट पहुंच गया था। जिसमें राज्य सरकार द्वारा रास्ता निकालते हुए ऐसे शिक्षकों को भी नियमित कर उन्हें वेतन देने की तैयारी की गई थी।