कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, वेतन में 30000 तक की वृद्धि, भत्ते-अवकाश में लाभ, मिलेगा एरियर, जुलाई से होगा भुगतान, खाते में आएंगे 65000 तक रुपए

Employees Salary Hike, Coal Employees Salary :कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें 1 जुलाई से बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलने लगेगा। इसके लिए केंद्रीय मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया है। मंगलवार को नेताओं के साथ बैठक करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वेतन समझौते के अनुरूप बढ़े हुए वेतन का भुगतान कर्मचारियों को जुलाई से होने लगेगा।

दरअसल मंगलवार को मजदूर नेता केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दौरान केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि कोयला कर्मचारियों के वेतन समझौते 11 के अनुरूप उन्हें बढ़े हुए वेतन का भुगतान 1 जुलाई से किया जाएगा। इससे संबंधित जो भी समस्या है, उसे जल्दी दूर कर लिया जाएगा। दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में इंटक,, एटक सीटू सहित बीएमएस के नेताओं के साथ कोयला मंत्री की बातचीत हो रही थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi