कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मानदेय में 5 फीसद की वृद्धि, वेतन बढ़कर होंगे 29374 रुपए, केंद्र ने दी मंजूरी

cpc

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार द्वारा बड़ी तैयारी के तहत कर्मचारियों (Employees) के वेतन में बढ़ोतरी (salary hike) की गई है। केंद्र सरकार द्वारा वेतन बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है । जिसके साथ ही अब सरकारी कर्मचारियों के मानदेय में 5 फीसद की बढ़ोतरी (honorarium hike) की जाएगी। इस मामले में उपमुख्यमंत्री जानकारी देते हुए कहा है कि इससे कर्मचारी अपनी सेवाएं और अधिक बेहतर तरीके से अपनी सेवाएं देंगे। इसके साथ ही उनके बीच सकारात्मक संदेश पहुंचेंगे।

दरअसल उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर कार्यरत स्टाफ नर्स के मानदेय में 5 फीसद की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। सरकारी अस्पताल में कुल 4699 स्टाफ नर्स हैं। दिनेश 3652 को मानदेय वृद्धि का लाभ मिलेगा। वहीं 1000 स्टाफ नर्स को अभी नियुक्त हुए 1 वर्ष का समय भी पूरा नहीं हुआ गया है। इस कारण से उन्हें मानदेय वृद्धि का लाभ अभी नहीं मिलकर आगे आने वाले समय में दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi