कर्मचारियों को मिलेगी अच्छी खबर, प्रक्रिया शुरू, जल्द खाते में आएगी 80000 तक राशि, ऐसे चेक करें बैलेंस

employees loan

EPFO Employees PF Money 2023 : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employee Provident Fund Organization) के 6.5 करोड़ कर्मचारियों और खाता धारकों (PF Account Holder) के लिए अच्छी खबर है। होली से पहले ईपीएफओ के पीएफ खाते पर मिलने वाला ब्याज का पैसा आ सकता है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केन्द्र सरकार इसी महीने या मार्च के पहले सप्ताह तक पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर सकती है, इस बार 8.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।  हालांकि इस संबंध में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

दरअसल, हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2023 को पेश किए गए बजट भाषण में पीएफ के नियमों में बदलाव (PF Rule Change) का ऐलान किया है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अब जल्द ही कर्मचारियों के खातों में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए PF में जमा रकम पर मिलने वाला ब्याज का पैसा आ सकता है। 40 साल में यह पहला मौका होगा जब कर्मचारियों को पीएफ पर इतना कम ब्याज मिलेगा। चुंकी सरकार ने बीते मार्च 2022 में पीएफ अकाउंट में जमा पर ब्याज दर को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया था।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)