Employees, Employees Promotion : कर्मचारियों को जल्द प्रमोशन का लाभ मिलेगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निदेशालय द्वारा अधिकारियों से विस्तृत डिटेल की मांग की गई है। इस संबंध में सभी को आदेश पत्र जारी किया गया है।
विभिन्न पदों पर प्रमोशन के लिए प्रक्रिया तेज
हिमाचल में जल्द कर्मचारी के प्रमोशन किए जाएंगे। शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर प्रमोशन के लिए प्रक्रिया को तेज किया गया है। उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा सीनियर असिस्टेंट प्रमोशन के लिए उपनिदेशकों से विस्तृत डिटेल की मांग की गई है। उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा द्वारा सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी किया गया है।
डिटेल तीन दिन में भेजने के निर्देश
जारी पत्र में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित डिटेल तीन दिन में भेजा जाए। यह निर्देश 13 जिलों को भेजा गया है। शिमला, सोलन के अलावा सिरमौर, किन्नौर, काजा, केलांग, कुल्लू, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, मंडी, चंबा और कांगड़ा के उपनिदेशकों को आदेश पत्र जारी किए गए हैं।
आदेश में 30 सितंबर तक प्रक्रिया को पूरी करने के निर्देश दिए गए। उपनिदेशकों को निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में इस सूचना को समय पर पहुंचाया जाए और जल्द ही डिटेल एकत्रित कर इसे निदेशालय को भेजा जाए। सारी डिटेल को निदेशालय द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
वेबसाइट पर 95 सीनियर असिस्टेंट की सूची भी जारी की गई है। जिसके डिटेल निदेशालय को भेजे जाने हैं। डीटेल्स सामने आने के बाद प्रमोशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। निदेशालय द्वारा प्रमोशन के लिए 21 जुलाई को सीनियर असिस्टेंट की अस्थाई मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। जिस पर आपत्ति की मांग की गई थी।