Tue, Dec 23, 2025

इन कर्मियों-मजदूरों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 8.33 फीसदी बोनस का लाभ, जारी हुए निर्देश

Written by:Pooja Khodani
Published:
बोर्ड के इस फैसले से धनबाद के बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल समेत कोल इंडिया व अन्य सभी अनुषंगी कोल कंपनियों में कार्यरत करीब 90 हजार ठेका कर्मी लाभान्वित होंगे।
इन कर्मियों-मजदूरों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 8.33 फीसदी बोनस का लाभ, जारी हुए निर्देश

Coal India Bonus : धनतेरस दिवाली से पहले कोल इंडिया ने ठेका मजदूरों और कर्मियों को बड़ा तोहफा दिय है। कोल इंडिया बोर्ड ने बोनस पर अपनी मुहर लगा दी है,इसके मुताबिक ठेका मजदूरों को सालाना 8.33 प्रतिशत बोनस का भुगतान किया जायेगा।कोल इंडिया के महाप्रबंधक कार्मिक (श्रम शक्ति व औद्योगिक संबंध) ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।

बोर्ड के इस फैसले से धनबाद के बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल समेत कोल इंडिया व अन्य सभी अनुषंगी कोल कंपनियों में कार्यरत करीब 90 हजार ठेका कर्मी लाभान्वित होंगे। कोल इंडिया निदेशक मंडल (एफडी) की 25 अक्तूबर को आयोजित अपनी 471 वीं बैठक में खनन गतिविधियों में लगे ठेकेदार मजदूरों के लिए प्रदर्शन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआइ) योजना को मंजूरी दे दी है।

इन कर्मियों को मिलेगा बोनस का लाभ

अधिसूचना के मुताबिक,  जिन ठेकाकर्मियों का वेतन/मजदूरी 21,000 रुपये प्रति माह से अधिक है, वे भी बोनस के हकदार होंगे। वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 30 दिन काम करने वाले  और मौजूदा समय में चल रहे अनुबंधों के ठेकेदार खनन गतिविधियों में लगे  मजदूरों को बोनस का लाभ मिलेगा।कोल इंडिया में ड्यूटी में उपस्थिति हाजरी के आधार पर कर्मियों को बोनस की राशि बांटी जाती है।