MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस भत्ते में 25 फीसदी इजाफा, आदेश जारी, जानें अब खाते में कितनी बढ़कर आएगी राशि?

Written by:Pooja Khodani
Published:
नायब सैनी सरकार के फैसले के बाद अब सरकारी कर्मचारियों को बाल शिक्षा भत्ते के रूप में हर महीने 2812.5 रुपये और छात्रावास के लिए 8437.5 रुपये मासिक दिए जाएंगे।
सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस भत्ते में 25 फीसदी इजाफा, आदेश जारी, जानें अब खाते में कितनी बढ़कर आएगी राशि?

Haryana Govt Employees : हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए बच्चों के शिक्षा भत्ते में बढ़ोत्तरी की है। हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के बच्चों का शिक्षा भत्ता 25 प्रतिशत बढ़ाया है, इस फैसले के बाद अब भत्ते के रुप में 2812 रुपए मिलेंगे।

दरअसल, केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक संशोधित वेतन संरचना पर डीए में 50% की वृद्धि होने पर बाल शिक्षा भत्ते और छात्रावास सब्सिडी की सीमा स्वचालित रूप से 25% बढ़ जाती है।  बाल शिक्षा भत्ते के रूप में हर महीने 2812.5 रुपये और छात्रावास के लिए 8437.5 रुपये मासिक दिए जाएंगे। दिव्यांग बच्चों के लिए हर महीने 5625 रुपये का शिक्षा भत्ता और दिव्यांग महिला कर्मचारियों को बच्चों की देखभाल के लिए 3750 रुपये मिलेंगे। बढ़ा हुआ बाल शिक्षा भत्ता 1 जनवरी 2024 से मिलेगा। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने पत्र जारी किया है।

इन कर्मचारियों की भी बढ़ चुकी है सैलरी

  • हाल ही में नायब सैनी सरकार ने हरियाणा के बोर्ड-निगमों, सरकारी कंपनियों और सहकारी संस्थाओं में कार्यरत सभी क्लर्क और स्टेनो टाइपिस्ट के वेतन में इजाफा किया है, जिसके बाद उन्हें 21 हजार 700 रुपये का वेतनमान मिलेगा।
  • वित्त विभाग ने इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों और बाेर्ड-निगमों में अब भी क्लर्क और स्टेनो टाइपिस्ट को 19 हजार 800 रुपये का वेतनमान दिया जा रहा है। सरकार के आदेश के बाद इन कर्मचारियों को एफएलए (फंक्शन पे लेवल)- 2 की बजाय एफएलए-तीन का लाभ मिलेगा।लिपिकों और स्टेनो को ही एफएलए-तीन में शामिल किया जाएगा।

मेस भत्ते में भी हो चुका है इजाफा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के एनसीसी कैडेटों, एएनओ के लिए मेस भत्ते की दरों में वृद्धि की है। नायब सरकार ने मेस भत्ते को 150 रुपये से बढ़ाकर 220 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन कर दिया है। ये भत्ता 22 मई 2024 से प्रभावी होगा। जो नौकायन/साइक्लिंग अभियानों सहित विभिन्न एनसीसी शिविरों में भाग लेते हैं, उनको इसका लाभ मिलेगा।