Tue, Dec 30, 2025

कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, पुरानी पेंशन योजना बहाली-पदोन्नति पर आया नया अपडेट, जानें कब मिलेगा लाभ?

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, पुरानी पेंशन योजना बहाली-पदोन्नति पर आया नया अपडेट, जानें कब मिलेगा लाभ?

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। गुजरात के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। आगामी विधानसभा चुनावों से पहले पुरानी पेंशन योजना को लेकर हलचल तेज हो चली है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद अब राजस्थान सीएम अशोक गहलोत और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में पुरानी पेंशन योजना की बहाली की घोषणा की है।गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े….MP: नवंबर में भोपाल-जबलपुर से चलेगी 8 स्पेशल ट्रेनें, 4 में लगेंगे अतिरिक्त कोच, देखै रूट-शेड्यूल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि गुजरात में सत्ता में आने पर कांग्रेस संविदा कर्मियों को स्थाई नौकरी देगी, पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को वापस लाएगी और समय पर पदोन्नति सुनिश्चित। करेगी।राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘‘कांग्रेस का पक्का वादा। संविदा कर्मियों को पक्की नौकरी मिलेगी, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाएगी, समय पर पदोन्नति मिलेगी। उन्होंने ‘कांग्रेस देगी पक्की नौकरी’ हैशटैग के साथ लिखा, ‘‘राजस्थान में लागू किया, अब गुजरात में कांग्रेस सरकार बनते ही कर्मचारियों को उनका हक मिलेगा।’’

शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत ने गुजरात मॉडल को खोखला बताते हुए राजस्थान की तर्ज पर गुजरात में भी सरकारी कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने का वादा किया था। इसके तुरंत बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर कहा, ‘राजस्थान में कांग्रेस सरकार 2018 के विधानसभा चुनावों में तत्कालीन अध्यक्ष श्री राहुल गांधी द्वारा किए गए हर वादे को पूरा कर रही है। किसान कर्जमाफी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, संविदाकर्मियों का नियमितीकरण, बेरोजगारी भत्ता समेत तमाम वादे पूरे किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़े…कर्मचारियों-पेंशनरों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, CM ने दी मंजूरी, नवंबर में बढ़कर आएगी सैलरी

इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर लिखा था कि हमने पंजाब को वादा किया था कि पंजाब में Old Pension Scheme लागू करेंगे। आज भगवंत मान जी ने उसे पूरा किया है। पंजाब के सभी कर्मचारियों को बधाई। New Pension Scheme नाइंसाफ़ी है, पूरे देश में वापिस OPS लागू होनी चाहिए HP और गुजरात की जनता मौक़ा देगी तो वहाँ भी OPS लागू करेंगे।