कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, मिलेगा ज्यादा पेंशन का लाभ, मार्च से पहले करें आवेदन, जानें प्रक्रिया-नियम

pensioners pension

EPFO Pension Update : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के कर्मचारियों-खाताधारकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। EPFO ने कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत अधिक पेंशन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके मुताबिक पेंशन बढ़ाने के लिए सब्सक्राइबर और एम्प्लॉयर संयुक्त रूप से 3 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। इसको देखते हुए हाल ही में ईपीएफओ ने एक गाइडलाइन जारी की है। जो कर्मचारी सितंबर 2014 से पहले रिटायर हुए हैं, उन्हें पेंशन का लाभ मिलेगा।

ईपीएफओ कर्मचारी पेंशन योजना के अंतर्गत अकाउंट होल्डर्स को आवेदन का मौका दे रहा है। इस गाइडलाइन में इस बात का जिक्र किया गया है कि मेंबर और एम्पलॉयर EPS के अंतर्गत जॉइंटर रूप से आवेदन कर सकेंगे। खास बात ये है कि इसमें 31 अगस्त 2014 तक रिटायर हो चुके पेंशनर्स (Pensioners) को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा, जबकि 1 सितंबर 2014 या उसके बाद ईपीएस से जुड़े लोगों को अधिक पेंशन पाने का विकल्प दिया जाएगा, वही नई गाइलाइन के तहत जो भी कर्मचारी अधिक पेंशन (Pension) पाने के योग्य हैं और वह इसका लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)