Bank Employees DA Hike : लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल एक बार फिर उन्हें बड़ा तोहफा दिया है। उनके महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। इसका लाभ 8 लाख से अधिक कर्मचारियों को होगा। इसके लिए आईबीए द्वारा आदेश भी जारी किया गया है।
आदेश जारी
इंडियन बैंक एसोसिएशन द्वारा जारी आदेश के तहत इस बार DA स्लैब 596 रिकॉर्ड किया गया है। इसके साथ ही मई, जून और जुलाई 2023 के लिए डीए में 8 स्लैब की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ ही पिछले तिमाही भुगतान के लिए डीए स्लैब 588 रिकॉर्ड किया गया था।
यह है गणना, 8 स्लैब की वृद्धि
दरअसल गणना के अनुसार औसत सीपीआई 8738 है और इसके तहत डीए स्लैब की संख्या 596 (8738-6352=2386/4=596 स्लैब) है। डीए का पिछला तिमाही भुगतान 588 स्लैब पर था। इसलिए, मई, जून और जुलाई, 2023 के महीनों के लिए डीए के भुगतान के लिए ‘8’ यानी 596 स्लैब के डीए स्लैब में वृद्धि हुई है।
DA बढ़कर हुआ 41.72 फीसद
वहीं 11वें द्विदलीय समझौता के तहत 11 नवंबर 2020 की धारा 7 और संयुक्त नोट 11 नवंबर 2020 की धारा तीन के तहत मई जून और जुलाई तिमाही के लिए बैंक कर्मचारी और अधिकारी के महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। इसे बढ़ाकर 41.72 फीसद किया गया है।
वेतन बढ़कर होगा लगभग 45000 रुपए
इससे पूर्व फरवरी-मार्च और अप्रैल के लिए महंगाई भत्ता 41.16% था। वेतन के 41.72% महंगाई भत्ते के रूप में बैंक कर्मचारियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही उनके वेतन बढ़कर 45000 रुपए तक हो सकते हैं।