कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, अब मिलेगा इस भत्ते का लाभ, खाते में आएगी इतनी राशि, निर्देश जारी

ग्रुप डी के कर्मचारियों को 5280 रुपए वर्दी भत्ता के रूप में वार्षिक आधार पर दिए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर अनुबंध पर कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों को जल्द सितंबर अक्टूबर नवंबर और दिसंबर का मानदेय जारी किया जाएगा।

Pooja Khodani
Published on -
Employees news

Haryana Fourth Class Employees : हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों पेंशनरों को डीए का तोहफा देने के बाद अब राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने ग्रुप-डी के कर्मचारियों को यूनिफॉर्म एलाउंस की सुविधा देने का फैसला किया है। खास बात ये है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अब वर्दी भत्ता किस्तों में मिलने की बजाय एक साथ दिया जाएगा।

वर्तमान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी भत्ते के रूप में हर महीने 440 रुपये वेतन के साथ दिए जा रहे हैं।नए वित्तीय वर्ष में वर्दी का बिल देने पर वार्षिक आधार पर 5280 रुपये (जीएसटी सहित) तक का भुगतान इन कर्मचारियों को एक साथ किया जाएगा। मुख्य सचिव की ओर से इस संबंध में सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।ये वित्तीय वर्ष 2025-26 से प्रभावी होगा। सरकार ने ग्रुप डी के कर्मचारियों हेतु लगभग 6 वर्ष बाद यह अलाउंस देने की घोषणा की है।

पिछली बार 2018 में हुई थी वृद्धि

इससे पहले राज्य सरकार ने साल 2018 में भत्तों में बढ़ोतरी की थी। ग्रेड-डी कर्मचारियों के लिए वर्दी एवं धुलाई भत्ता 240 रुपये से 440 रुपये, चिकित्सा भत्ता 500 रुपए से 1000 रुपये , बाल शिक्षा भत्ता 750 से 1125 रुपये तय किया गया था। डॉक्टरों के लिए एनपीए की दर को असंशोधित मूल वेतन के 25 फीसदी से संशोधित मूल वेतन का 20 फीसदी ,ग्रेड-डी के कर्मचारियों के लिए साइकिल भत्ता 100 रुपये से 200 रुपये ,सफाई कर्मचारियों के विशेष भत्ते को 350 रुपए से 625 रुपए और निशक्त महिला कर्मचारी को चाइल्ड केयर के लिए विशेष भत्ते के 1500 रुपए प्रति बच्चा प्रति महीना देना तय किया गया था।

शिक्षकों के मानदेय के लिए 24 करोड़ जारी

हरियाणा के शिक्षा विभाग ने शिक्षकों कर्मियों के चार महीने के बकाया मानदेय के लिए करीब 24 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इससे सितंबर, अक्टूर, नवंबर और दिसंबर का मानदेय जारी किया जा सकेगा। प्रदेश में वर्तमान में 1907 कंप्यूटर शिक्षक और 2123 लैब सहायक कार्यरत हैं। सरकारी स्कूलों में अनुबंध पर कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों को चार महीने का रुका हुआ मानदेय मिल जाएगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News